बीजिंग : चीन के अब तक के सबसे लंबे मिशन में, देश के अंतरिक्ष स्टेशन (China's Space Station) पर 90 दिनों तक रहने के बाद तीन चीनी अंतरिक्ष यात्री (Chineese Astronauts) शुक्रवार को पृथ्वी पर लौट आए. अंतरिक्ष यात्री नी हाइशेंग, लियू बोमिंग और टैंग होंगबो स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे के बाद 'शनचओ-12' अंतरिक्ष यान के जरिए पृथ्वी पर लौटे. गुरुवार की सुबह वे अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हुए थे.
सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने गोबी रेगिस्तान में अंतरिक्ष यान को उतरते हुए दिखाया. इसके कुछ मिनट बाद, तकनीशियनों का एक दल कैप्सूल को खोलता दिखा, जो एकदम सही दिख रहा था. चीन ने तीन अंतरिक्ष यात्रियों को 17 सितंबर को अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना किया था. वहां, पहुंचने के बाद इन्होंने एक 10-मीटर (33-फुट) का एक मैकेनिकल आर्म वहां तैनात किया था. राष्ट्रपति तथा कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शी चिनफिंग (President Xi Jinping) के साथ एक वीडियो कॉल पर बात की थी.
पढ़ें : चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष यान 'शनचओ-12' के तीन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी कल
सरकार ने अभी न तो अंतरिक्ष यात्रियों के अगले समूह के नामों की घोषणा की है, न ही 'शनचओ-13' के प्रक्षेपण की तारीख की घोषणा की है. चीन ने 2003 से अभी तक 14 अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा है. वह पूर्व सोवियत संघ और अमेरिका के बाद ऐसा करने वाला केवल तीसरा देश बन गया है.
(पीटीआई-भाषा)