ETV Bharat / international

पाकिस्तान : आकाशीय बिजली गिरने से तीन मकान नष्ट, 14 की मौत

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:07 PM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन कच्चे मकान नष्ट हो गए. इस दैवीय आपदा में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

आकाशीय बिजली
आकाशीय बिजली

पेशावर : उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक सुदूरवर्ती गांव में रविवार को तीन मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात से गरज व चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और रविवार तड़के तक जारी रही, जिससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तोरघर गांव में तीन कच्चे मकान नष्ट हो गए.

हजारा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इन पहाड़ी जिलों में आमतौर पर मानसून के महीनों के दौरान भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं का खतरा रहता है.

स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मलबे से शव निकाले और दो घायलों को ऐबटाबाद अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों ने बताया कि 14 मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रभावित गांव में राहत सामग्री और बचाव दल भेजे, लेकिन पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के चलते इन प्रयासों में देरी हुई.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत, 20 घायल

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, इस्लामाबाद और पूर्वी बलूचिस्तान के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

(पीटीआई-भाषा)

पेशावर : उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक सुदूरवर्ती गांव में रविवार को तीन मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात से गरज व चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और रविवार तड़के तक जारी रही, जिससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तोरघर गांव में तीन कच्चे मकान नष्ट हो गए.

हजारा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इन पहाड़ी जिलों में आमतौर पर मानसून के महीनों के दौरान भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं का खतरा रहता है.

स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मलबे से शव निकाले और दो घायलों को ऐबटाबाद अस्पताल पहुंचाया. अधिकारियों ने बताया कि 14 मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रभावित गांव में राहत सामग्री और बचाव दल भेजे, लेकिन पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के चलते इन प्रयासों में देरी हुई.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार लोगों की मौत, 20 घायल

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, इस्लामाबाद और पूर्वी बलूचिस्तान के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.