किंशासा : अफ्रीकी देश कांगो में एक सोने की खान धंसने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. एक स्थानीय एनजीओ ने यह जानकारी दी है.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इनिशिएटिव ऑफ सपोर्ट एंड सोशल सुपरविजन ऑफ वूमेन की अध्यक्ष एमिलियेन इटोंगा ने कहा कि शुक्रवार को भारी बारिश के बाद कामितुगा के पास स्थित साइट दोपहर करीब तीन बजे ढह गई.
मीडिया के अनुसार, देश के इस अनौपचारिक खनन क्षेत्र में ऐसी दुर्घटनाएं आम हैं, क्योंकि इन जगहों पर सुरक्षा के मानक सही नहीं है.
पढ़ें - 9/11 : आतंकवाद के हमले से अमेरिका का सीना हुआ छलनी
इससे पहले पिछले अक्टूबर में पूर्वी शहर केम्पेन में सोने की एक अवैध खदान धसकने से 21 लोग मारे गए थे. वहीं जून 2019 में लुआलाबा प्रांत में तांबे और कोबाल्ट की खदान धंसने से दर्जनों मजदूर मारे गए थे.