ETV Bharat / international

पोम्पियो अगले सप्ताह आएंगे भारत, 'टू प्लस टू' वार्ता में लेंगे हिस्सा - टू प्लस टू

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अगले सप्ताह नई दिल्ली का दौरा करेंगे. यहां वह टू प्लस टू वार्ता में हिस्सा लेंगे, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में और विश्व में स्थिरता एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाना है. पढ़ें विस्तार से...

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:59 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तीसरे भारत-अमेरिका 'टू-प्लस-टू' वार्ता के लिए अगले हफ्ते नई दिल्ली का दौरा करेंगे. पोम्पियो की एक महीने से भी कम समय में यह दूसरा दौरा होगा. वह मालदीव, श्रीलंका और इंडोनेशिया भी जाएंगे.

पोम्पियो ने कहा हमारे दोस्तों एवं साझेदारों के साथ सार्थक बातचीत करने के लिए भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के अपने आगामी दौरे को लेकर और (अमेरिकी) रक्षा मंत्री मार्क एस्पर तथा हमारे भारतीय समकक्षों के साथ टू-प्लस-टू वार्ता को लेकर मैं आशावादी हूं. उन्होंने कहा कि हर देश में रूकने के दौरान द्विपक्षीय विषयों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चर्चा में यह भी शामिल होगा कि किस तरह से एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशासंत क्षेत्र कायम रखा जाए. उन्होंने कहा मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि बैठकों में इन विषयों पर भी चर्चा शामिल होगी कि किस तरह से स्वतंत्र राष्ट्र चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पेश किए जा रहे खतरों को नाकाम करने के लिए साथ मिल कर काम कर सकते हैं.

पढ़ें : पोम्पियो को अन्य अरब राष्ट्रों के भी इजराइल से रिश्ते बढ़ाने की उम्मीद

पोम्पियो के प्रवक्ता मोर्गन ओर्तगस ने कहा कि नई दिल्ली में पोम्पियो और एस्पर तथा उनके भारतीय समकक्ष तीसरे सालाना अमेरिका-भारत टू-प्लस-टू मंत्री स्तरीय वार्ता का नेतृत्व करेंगे. इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में और विश्व में स्थिरता एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाना है.

वॉशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो तीसरे भारत-अमेरिका 'टू-प्लस-टू' वार्ता के लिए अगले हफ्ते नई दिल्ली का दौरा करेंगे. पोम्पियो की एक महीने से भी कम समय में यह दूसरा दौरा होगा. वह मालदीव, श्रीलंका और इंडोनेशिया भी जाएंगे.

पोम्पियो ने कहा हमारे दोस्तों एवं साझेदारों के साथ सार्थक बातचीत करने के लिए भारत, श्रीलंका, मालदीव और इंडोनेशिया के अपने आगामी दौरे को लेकर और (अमेरिकी) रक्षा मंत्री मार्क एस्पर तथा हमारे भारतीय समकक्षों के साथ टू-प्लस-टू वार्ता को लेकर मैं आशावादी हूं. उन्होंने कहा कि हर देश में रूकने के दौरान द्विपक्षीय विषयों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चर्चा में यह भी शामिल होगा कि किस तरह से एक स्वतंत्र एवं खुला हिंद-प्रशासंत क्षेत्र कायम रखा जाए. उन्होंने कहा मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि बैठकों में इन विषयों पर भी चर्चा शामिल होगी कि किस तरह से स्वतंत्र राष्ट्र चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पेश किए जा रहे खतरों को नाकाम करने के लिए साथ मिल कर काम कर सकते हैं.

पढ़ें : पोम्पियो को अन्य अरब राष्ट्रों के भी इजराइल से रिश्ते बढ़ाने की उम्मीद

पोम्पियो के प्रवक्ता मोर्गन ओर्तगस ने कहा कि नई दिल्ली में पोम्पियो और एस्पर तथा उनके भारतीय समकक्ष तीसरे सालाना अमेरिका-भारत टू-प्लस-टू मंत्री स्तरीय वार्ता का नेतृत्व करेंगे. इसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में और विश्व में स्थिरता एवं समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.