ETV Bharat / international

ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध से रोकने के लिए अमेरिकी सदन में होगा मतदान - अमेरिका की प्रतिनिधिसभा

अमेरिका की प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने जानकारी दी है कि ईरान के साथ युद्ध से रोकने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी नीत प्रतिनिधिसभा में मतदान किया जाएगा.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:07 AM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:47 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध से रोकने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी नीत अमेरिका की प्रतिनिधिसभा में आज मतदान होगा.

अमेरिका की प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया था. उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

पढ़ें- इराक : बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला

पेलोसी ने कहा कि डेमोक्रेट अब इस मामले में आगे बढ़ेंगे क्योंकि बुधवार को विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ हुई बातचीत में उनकी चिंताओं का समाधान नहीं निकाला गया.

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध से रोकने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी नीत अमेरिका की प्रतिनिधिसभा में आज मतदान होगा.

अमेरिका की प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने यह जानकारी दी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया था. उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.

पढ़ें- इराक : बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट हमला

पेलोसी ने कहा कि डेमोक्रेट अब इस मामले में आगे बढ़ेंगे क्योंकि बुधवार को विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ के साथ हुई बातचीत में उनकी चिंताओं का समाधान नहीं निकाला गया.

ZCZC
PRI GEN INT
.WASHINGTON FGN2
US-PELOSI-TRUMP
US House to vote to prevent Trump from Iran war
         Washington, Jan 9 (AFP) The Democratic-led US House of Representatives will vote Thursday to prevent President Donald Trump from war with Iran after he ordered the killing of a top general, Speaker Nancy Pelosi said.
         Pelosi said that the Democrats will move forward as their concerns were not addressed in a closed-door briefing Wednesday involving Secretary of State Mike Pompeo. (AFP)
ANB
ANB
01090249
NNNN
Last Updated : Jan 9, 2020, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.