ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रद कीं बैठकें - corona virus in world

विश्वभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या सात हजार के पार पहुंच गई है. इससे निपटने के लिए दुनियाभर के संगठन हर संभव प्रयास कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस सप्ताह होने वाली बैठकों को रद कर दिया है. बता दें कि कोरोना वायरस दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और इससे 1,75,536 लोग संक्रमित हैं.

unsc cancels meeting
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 11:39 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 12:05 PM IST

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सप्ताह होने वाली दो बैठकों को सोमवार को रद कर दिया.

अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है.

सुरक्षा परिषद मंगलवार की बैठक रद होने के बाद सूडान के दरफुर की स्थिति पर बुधवार को चर्चा करने और गुरुवार को बहुपक्षवाद पर बात करने की योजना बना रहा था.

दूसरे देशों के राजनयिकों ने भी फैसले की पुष्टि की है.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 का पता चला है. पिछले सप्ताह फिलीपीन के एक राजनयिक भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

दुजारिक के अनुसार संयुक्त राष्ट्र भवन अब भी खुला है और महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को अपने कार्यालय में थे. इमारत में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में हालांकि गिरावट आई है करीब 900 लोग ही इमारत में दाखिल हुए जबकि रोजाना हजारों लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है.

पढ़ें-विश्व में कोरोना : मरने वालों की संख्या 7000 के पार

न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सप्ताह होने वाली दो बैठकों को सोमवार को रद कर दिया.

अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन कर रहा है.

सुरक्षा परिषद मंगलवार की बैठक रद होने के बाद सूडान के दरफुर की स्थिति पर बुधवार को चर्चा करने और गुरुवार को बहुपक्षवाद पर बात करने की योजना बना रहा था.

दूसरे देशों के राजनयिकों ने भी फैसले की पुष्टि की है.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को बताया कि संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के एक कर्मचारी में कोविड-19 का पता चला है. पिछले सप्ताह फिलीपीन के एक राजनयिक भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

दुजारिक के अनुसार संयुक्त राष्ट्र भवन अब भी खुला है और महासचिव एंतोनियो गुतारेस सोमवार को अपने कार्यालय में थे. इमारत में प्रवेश करने वाले लोगों की संख्या में हालांकि गिरावट आई है करीब 900 लोग ही इमारत में दाखिल हुए जबकि रोजाना हजारों लोगों का यहां आना-जाना लगा रहता है.

पढ़ें-विश्व में कोरोना : मरने वालों की संख्या 7000 के पार

Last Updated : Mar 17, 2020, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.