ETV Bharat / international

9/11 आतंकी हमले की खौफनाक दास्तान, जब हिल गई थी पूरी दुनिया

11 सितंबर 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था. अमेरिका में हुए इस हमले में करीब 2977 लोग मारे गए थे.

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 12:03 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 4:33 AM IST

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

वॉशिंग्टन: अमेरिका के न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला विश्व के लिए एक काला अध्याय के समान है. आतंकी संगठन अल कायदा ने इस हमले की साजिश रची और अमेरिकी विमान हाईजैक कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर दिया. इस हमले में करीब 2977 लोग मारे गए.

इस हमले के बाद अमेरिका ने 11 सितंबर को पेट्रौयट दिवस घोषित कर दिया. इस साल एक बार अमेरिका 19 वां पेट्रौयट दिवस मनाएगा और हमले में मारे गए लोगों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी.

अमेरिका पर किया गया हमला दुनिया के सबसे खौफनाक हमलों में से एक है. इस हमले को जिस तरह से अंजाम दिया गया उसकी निंदा हमेशा होती रहेगी.

हालांकि इस हमले के गुनहगार को अमेरिका ने मौत के घाट उतार दिया हो लेकिन 9/11 लोग कभी नहीं भूल सकेंगे. तो आईए डालते हैं एक नजर डालते हैं उस घटना पर जो जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया.

पढ़ें- काबुल में आत्मघाती हमले से युद्ध खत्म करने के अमेरिकी समझौते को झटका

⦁ 19 लोगों ने पश्चिम तट के गंतव्यों के लिए बंधे चार ईंधन लोड किए हुए अमेरिकी विमान को नष्ट कर दिया. इस घटना में 2,977 न्यू यॉर्क, वॉशिंग्टन, डीसी, और शंकस्विलेस पेन्नसलवानिया के 2977 लोग मारे गए.
⦁ इस हमले की योजना अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन तैयार की.

वर्ल्ड ट्रेड हमले में अमेरिकन एयरलायंस के विमान नंबर 11 और यूनाइटेड एयरलाइंस के 175 नंबर को हाईजैक कर वर्लड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ और साउथ टावर पर हमला किया गया. जिसमें 2753 लोग घायल हो गए.

⦁ शुरुआती हमलों के दौरान और टावरों के बाद के टकराने के दौरान खत्म होने वालों में से, 343 न्यूयॉर्क शहर के फायर फाइटर थे, 23 नए यॉर्क शहर के पुलिस अधिकारी थे और 37 बंदरगाह प्राधिकरण के अधिकारी थे.
⦁ हमले में मारे गए लोगों की औसत आयु 2 साल से 85 साल तक है. जबकि हमले में मारे गए लोगों में 75- 80 प्रतिशत संख्या पुरूषों की है.
⦁ वॉशिंग्टन के पेंटांगन में 184 लोगों का मौत उस समय हुई जब विमान को हाईजैक किया गया जबकि 77 लोगों की मौत इमारत में विमान क्रैश के दौरान हुई.
⦁ वहीं, शंकस्विले, पेन्नसिलवानिया में 40 यात्री और यूनाइटेड विमान के 93 क्रू मेंबर मारे गए.
⦁ बताया जाता है कि विमान को उसके लक्षय की बजाए लक्षय का बाहर विमान को टकराया.
⦁ सुबह 8:46 मिनट पर अमेरिकन एयरलाइंस की फलाइट नंबर 11( बॉसटन से लॉस एंजिलस जा रही था)वर्लड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ यावर से टकराई.
⦁ 9:03 मिनट पर यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान नंबर 175 ( बॉसटन से लॉस एंजिलस जा रही था ) वर्लड ट्रेड सेंटर के साउथ टावर से टकराया. और देखते ही देखते 10 सिकंड में ढह गया.
⦁ सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर अमेरिकन एयरवलाइंस का विमान संख्या 77 ( डल्लेस से विर्जिनीया और फिर लॉस एंजिलस जा रही थी) पेंटागन से टकरा गया.
⦁ इसके बाद ठीक 10 बजकर तीन मिनट पर यूनाइटेड एयरलाइंस की फलाइट संख्या 93 जो (नेवार्क से, न्यू जर्सी, और फिर सेन फ्रांसिको) जा रही थी शंकसविले, पेन्नसिलवानिया.
⦁ 10:28 मिनट पर नॉर्थ टावर भी ढह गया.
⦁ 13 दिसंबर के एक टेप जारी कर ओसामा बिन लादेन ने ली हमले की जिम्मेदारी.
⦁ 18 दिसंबर को कांग्रेस ने 11 सितंबर को ' पेट्रीयोट डे' ( देश भक्त ) दिवस घोषित करने के लिए कदम उठाने को कहा.
⦁ एक अनुमान के अनुसार इस हमले को अंजाम देने के लिए करीब 500,000 डॉलर खर्च किए गए.
⦁ जबकि इस हमले में अमेरिकाी को करीब 137 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
⦁ करीब छह महीने में 30 मई 2002 को मलबे में तबदील हुए WTC के मल्बे को हटाया गया.
⦁ इस मलबे को हटाने में करीब 3.1 मिलियन घंटे लगे. इस मलबे को हटाने में लगभग 750 मिलियन डॉलर का खर्चा आया.
⦁ 1 मई 2011 में हमले के मुख्य आरोपी आतंकी ओसामा बिन लादेन को देर रात यूनाइटे स्टेट के की स्पेशल फोर्स ने पाकिसतान एबटाबाद में मार गिराया.
⦁ 2007 में यूएस की खुफिया एजेंसी ने लादेन के एक करीबी का पता लगाया जो लादेन को संदेश पहुंचाता था.
⦁ 2009 में खुफिया एजेंसियों ने उस जगह का पता लगाया जहां वो संदेशवाहक अपने भाई के साथ रहता था.
⦁ अगस्त 2010 में खुफिया एजंसियों ने एक घर का पता लगाया जिसको बनाने में करीब 1 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे.
⦁ सितंबर 2010 को सीआई ने तत्कालीन राष्ट्रपति को इस एबटाबाद के इस घर के बारे में सूचना दी.
⦁ फरवरी 2011 में खुफिया एजेंसिया एबटाबाद पर हमले करने के लिए प्लान बना चुकी थी.
⦁ 14 मार्च 2011 राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के अधिकारियो के साथ लादेन को पकड़ने या मारने के ऑप्रेशन अंजाम देने लिए बैठक की.
⦁ 29 मार्च को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच एक और बैठक हुई.
⦁ इसके बाद 12 अप्रैल 2011 और 19 अप्रैल 2011 को फिर बैठके की गई.
⦁ 28 अप्रैल 2019 को सिक्योरिटी काउंसिल और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच अंतिम बैठक हुई . बैठक के बाद ओबामा ने सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर अधिकारियों को एबटाबाट में हमले के आदेश दिए.
⦁ 2 मई 2011 25 नेवी सील का एक समूह देर रात एबटाबाद के उस कम्पाउंड में उतरे जहां लादेन मौजूद था और उसे मार गिराया.
⦁ 2 मई 2011 लादेन के शरीर का डीएनए टेस्ट किया गया और इस बात की पृष्टि की गई कि मृतक आतंकी लादेन ही है.
⦁ 3 मई 2011 को व्हाईट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने इस बात की पृष्टि कर दी कि मिशन में उसने लादेन को मार गिराया. इस हमले में एक महीला भी मारी गई जो लादेन पत्नी थी.
⦁ 3 मई 2011 को ही तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मोजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह के कोई सबूत नहीं मिले है जिससे इस बात की पृष्टि हो सके कि लादेन मर चुका है.
⦁ 4 मई को व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने तय किया है कि लादेन की लाश की तस्वीरें जारी न की जाए.
⦁ 4 मई को पाक खुफिया एजेंसी ने कहा मिशन के दौरान लादेन के साथ घर में चार अन्य लोग मौजूद थे.

6 मई को अल कायदा ने लादेन की मौत की पृष्टि कर दी.
भले ही इस घटना के गुनाहगार को उसके किए की सजा मिल गई हो. लेकिन उसने 2977 मासूमों की जान लेकर जो जख्म इंसानियत को दिए हैं वो कयामत तक नहीं भरे जा सकेंगे.

वॉशिंग्टन: अमेरिका के न्यूयॉर्क में 11 सितंबर 2001 को हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला विश्व के लिए एक काला अध्याय के समान है. आतंकी संगठन अल कायदा ने इस हमले की साजिश रची और अमेरिकी विमान हाईजैक कर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला कर दिया. इस हमले में करीब 2977 लोग मारे गए.

इस हमले के बाद अमेरिका ने 11 सितंबर को पेट्रौयट दिवस घोषित कर दिया. इस साल एक बार अमेरिका 19 वां पेट्रौयट दिवस मनाएगा और हमले में मारे गए लोगों को याद कर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी.

अमेरिका पर किया गया हमला दुनिया के सबसे खौफनाक हमलों में से एक है. इस हमले को जिस तरह से अंजाम दिया गया उसकी निंदा हमेशा होती रहेगी.

हालांकि इस हमले के गुनहगार को अमेरिका ने मौत के घाट उतार दिया हो लेकिन 9/11 लोग कभी नहीं भूल सकेंगे. तो आईए डालते हैं एक नजर डालते हैं उस घटना पर जो जिसने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया.

पढ़ें- काबुल में आत्मघाती हमले से युद्ध खत्म करने के अमेरिकी समझौते को झटका

⦁ 19 लोगों ने पश्चिम तट के गंतव्यों के लिए बंधे चार ईंधन लोड किए हुए अमेरिकी विमान को नष्ट कर दिया. इस घटना में 2,977 न्यू यॉर्क, वॉशिंग्टन, डीसी, और शंकस्विलेस पेन्नसलवानिया के 2977 लोग मारे गए.
⦁ इस हमले की योजना अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन तैयार की.

वर्ल्ड ट्रेड हमले में अमेरिकन एयरलायंस के विमान नंबर 11 और यूनाइटेड एयरलाइंस के 175 नंबर को हाईजैक कर वर्लड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ और साउथ टावर पर हमला किया गया. जिसमें 2753 लोग घायल हो गए.

⦁ शुरुआती हमलों के दौरान और टावरों के बाद के टकराने के दौरान खत्म होने वालों में से, 343 न्यूयॉर्क शहर के फायर फाइटर थे, 23 नए यॉर्क शहर के पुलिस अधिकारी थे और 37 बंदरगाह प्राधिकरण के अधिकारी थे.
⦁ हमले में मारे गए लोगों की औसत आयु 2 साल से 85 साल तक है. जबकि हमले में मारे गए लोगों में 75- 80 प्रतिशत संख्या पुरूषों की है.
⦁ वॉशिंग्टन के पेंटांगन में 184 लोगों का मौत उस समय हुई जब विमान को हाईजैक किया गया जबकि 77 लोगों की मौत इमारत में विमान क्रैश के दौरान हुई.
⦁ वहीं, शंकस्विले, पेन्नसिलवानिया में 40 यात्री और यूनाइटेड विमान के 93 क्रू मेंबर मारे गए.
⦁ बताया जाता है कि विमान को उसके लक्षय की बजाए लक्षय का बाहर विमान को टकराया.
⦁ सुबह 8:46 मिनट पर अमेरिकन एयरलाइंस की फलाइट नंबर 11( बॉसटन से लॉस एंजिलस जा रही था)वर्लड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ यावर से टकराई.
⦁ 9:03 मिनट पर यूनाइटेड एयरलाइंस का विमान नंबर 175 ( बॉसटन से लॉस एंजिलस जा रही था ) वर्लड ट्रेड सेंटर के साउथ टावर से टकराया. और देखते ही देखते 10 सिकंड में ढह गया.
⦁ सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर अमेरिकन एयरवलाइंस का विमान संख्या 77 ( डल्लेस से विर्जिनीया और फिर लॉस एंजिलस जा रही थी) पेंटागन से टकरा गया.
⦁ इसके बाद ठीक 10 बजकर तीन मिनट पर यूनाइटेड एयरलाइंस की फलाइट संख्या 93 जो (नेवार्क से, न्यू जर्सी, और फिर सेन फ्रांसिको) जा रही थी शंकसविले, पेन्नसिलवानिया.
⦁ 10:28 मिनट पर नॉर्थ टावर भी ढह गया.
⦁ 13 दिसंबर के एक टेप जारी कर ओसामा बिन लादेन ने ली हमले की जिम्मेदारी.
⦁ 18 दिसंबर को कांग्रेस ने 11 सितंबर को ' पेट्रीयोट डे' ( देश भक्त ) दिवस घोषित करने के लिए कदम उठाने को कहा.
⦁ एक अनुमान के अनुसार इस हमले को अंजाम देने के लिए करीब 500,000 डॉलर खर्च किए गए.
⦁ जबकि इस हमले में अमेरिकाी को करीब 137 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.
⦁ करीब छह महीने में 30 मई 2002 को मलबे में तबदील हुए WTC के मल्बे को हटाया गया.
⦁ इस मलबे को हटाने में करीब 3.1 मिलियन घंटे लगे. इस मलबे को हटाने में लगभग 750 मिलियन डॉलर का खर्चा आया.
⦁ 1 मई 2011 में हमले के मुख्य आरोपी आतंकी ओसामा बिन लादेन को देर रात यूनाइटे स्टेट के की स्पेशल फोर्स ने पाकिसतान एबटाबाद में मार गिराया.
⦁ 2007 में यूएस की खुफिया एजेंसी ने लादेन के एक करीबी का पता लगाया जो लादेन को संदेश पहुंचाता था.
⦁ 2009 में खुफिया एजेंसियों ने उस जगह का पता लगाया जहां वो संदेशवाहक अपने भाई के साथ रहता था.
⦁ अगस्त 2010 में खुफिया एजंसियों ने एक घर का पता लगाया जिसको बनाने में करीब 1 मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे.
⦁ सितंबर 2010 को सीआई ने तत्कालीन राष्ट्रपति को इस एबटाबाद के इस घर के बारे में सूचना दी.
⦁ फरवरी 2011 में खुफिया एजेंसिया एबटाबाद पर हमले करने के लिए प्लान बना चुकी थी.
⦁ 14 मार्च 2011 राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के अधिकारियो के साथ लादेन को पकड़ने या मारने के ऑप्रेशन अंजाम देने लिए बैठक की.
⦁ 29 मार्च को नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच एक और बैठक हुई.
⦁ इसके बाद 12 अप्रैल 2011 और 19 अप्रैल 2011 को फिर बैठके की गई.
⦁ 28 अप्रैल 2019 को सिक्योरिटी काउंसिल और राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच अंतिम बैठक हुई . बैठक के बाद ओबामा ने सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर अधिकारियों को एबटाबाट में हमले के आदेश दिए.
⦁ 2 मई 2011 25 नेवी सील का एक समूह देर रात एबटाबाद के उस कम्पाउंड में उतरे जहां लादेन मौजूद था और उसे मार गिराया.
⦁ 2 मई 2011 लादेन के शरीर का डीएनए टेस्ट किया गया और इस बात की पृष्टि की गई कि मृतक आतंकी लादेन ही है.
⦁ 3 मई 2011 को व्हाईट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने इस बात की पृष्टि कर दी कि मिशन में उसने लादेन को मार गिराया. इस हमले में एक महीला भी मारी गई जो लादेन पत्नी थी.
⦁ 3 मई 2011 को ही तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मोजाहिद ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह के कोई सबूत नहीं मिले है जिससे इस बात की पृष्टि हो सके कि लादेन मर चुका है.
⦁ 4 मई को व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा ने तय किया है कि लादेन की लाश की तस्वीरें जारी न की जाए.
⦁ 4 मई को पाक खुफिया एजेंसी ने कहा मिशन के दौरान लादेन के साथ घर में चार अन्य लोग मौजूद थे.

6 मई को अल कायदा ने लादेन की मौत की पृष्टि कर दी.
भले ही इस घटना के गुनाहगार को उसके किए की सजा मिल गई हो. लेकिन उसने 2977 मासूमों की जान लेकर जो जख्म इंसानियत को दिए हैं वो कयामत तक नहीं भरे जा सकेंगे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 4:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.