औगाडौगू: उत्तरी बुर्कीना फासो में दो हमलों में कम से कम 29 लोग मारे गए है. बता दें, यह क्षेत्र जिहादी हिंसा से ग्रस्त है.
सरकार के एक प्रवक्ता रेमिस फुलगेंस डंडजिनौ ने एक बयान में बताया कि बारसोगल्हो क्षेत्र में लोगों और समान को ले जा रहा एक वाहन विस्फोट की चपेट में आ गया, जिससे कम से कम 15 यात्री मारे गए हैं.
सुरक्षा सूत्र ने बताया कि मारे गए लोगों में अधिकतर व्यापारी हैं.
पढ़ें-अफगानिस्तान : राष्ट्रपति गनी के कार्यालय के पास धमाका
प्रवक्ता ने बताया कि इस बीच करीब 50 किलोमीटर दूर खाद्यान्न ले जा रहे वाहनों पर भी हमला किया गया, इसमें 14 लोग मारे गए.
डंडजिनौ ने बताया कि अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है.