हैदराबाद : टीवी के मशहूर एक्टर जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कपल और उनकी दो साल की बेटी को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी किसी और ने नहीं बल्कि कपल के कुक ने दी है. एक्ट्रेस माही ने इस धमकी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाले थे, लेकिन डर की वजह से यह सभी पोस्ट डिलीट कर दिए. अब एक्ट्रेस ने खुद खुलकर इसके बारे में बताया है.
बता दें, बीते गुरुवार माही ने इस बाबत कई ट्वीट्स किए थे. एक्ट्रेस ने अपने इन सभी ट्वीट्स में जानकारी दी थी कि उन्होंने हाल ही में एक कुक को काम पर रखा था, लेकिन वो घर पर चोरी करने लगा. कपल की शिकायत पर पुलिस ने उस कुक को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया, जिसके बाद कपल डरा हुई है. क्योंकि कुक ने उन्हें खंजर घोंपने की धमकी दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, माही ने बताया, ' कुक को हायर किए तीन ही दिन हुए थे और वो तो चोरी करने लगा, मैंने जय को इस बारे में बताने के लिए इंतजार किया, और जब जय आया तो बिल का सेटलमेंट किया, लेकिन कुक तो पूरे महीने का पेमेंट मांग रहा था, जब जय ने मना किया तो बोला 200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा यहां, उसने शराब पी रखी थी, ऐसे में हमने पुलिस को जानकारी दी, मुझे हमारी नहीं बल्कि हम अपने बच्ची के लिए डरे हुए थे'.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस में शिकायत कराने के बाद आरोपी कुक को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई'. कुक के रिहा होने पर माही ने कहा है, जब मैं और जय पुलिस स्टेशन गए तो वह लगातार फोन करता रहा, उसकी मेरे पास सारी रिकॉर्डिंग हैं, क्योंकि अब देश का माहौल को बहुत बदल चुका है, तो इसलिए अब यह सब देखकर डर लगने लगा है,
क्या होगा अगर उसने हमसे से किसी को भी छूरा घोंप दिया, अगर हममें से किसी को कुछ भी हुआ तो लोग बाद में विरोथ करेंगे, जिसका कोई प्वाइंट नहीं हैं, मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर डरी हुई हूं, क्योंकि मुझे पता चला है कि वो जमानत पर रिहा होग या है, सोचिए क्या होगा अगर वह अपने साथियों को इकट्ठा कर हमारे घर ले आया तो'.
ये भी पढे़ं: Ek Villain Return ट्रेलर आउट, कौन हीरो-कौन विलेन समझने में चकरा जाएगा सिर