ETV Bharat / entertainment

'Koffee with Karan' का 7वां सीजन इस दिन से होगा शुरू, करण जौहर ने शेयर किया मजेदार वीडियो - करण जौहर कॉफी विद करण

करण जौहर ने बता दिया है कि कॉफी विद करण का सातवां सीजन कब से शुरू होगा और इसे दर्शक कहां देख सकते हैं..

Koffee with Karan 7
Koffee with Karan 7
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 11:54 AM IST

हैदराबाद: डायरेक्टर करण जौहर बॉलीवुड के 'जैक ऑफ ऑल' भी कहे जाते हैं. करण बॉलीवुड में अपनी फिल्में ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग स्टाइल, एंकरिंग और कमाल के कॉमन सेंस के लिए भी मशहूर हैं. करण के आगे बड़े-बड़े स्टार बोलने से पहले सोचते हैं. वहीं, करण जौहर अपने सेलेब्स टॉक शो 'कॉफी विद करण' में कई सेलेब्स को पानी भी पिला चुके हैं. अब करण जौहर ने अपने इस पॉपुलर टॉक शो के सातवें सीजन की स्ट्रीमिंग डेट का एलान कर दिया है. यह शो 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

बता दें, करण जौहर ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है...जिसमें उनके पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के बीते 18 साल के सभी 6 सीजन की छोटी-छोटी झलक देखने को मिल रही है. वहीं, इस वीडियो को बहुत ही फनी अंदाज में तैयार किया गया है, जिसमें तीनों खान की हाजिर जवाबी से लेकर नए अभिनेताओं की मस्ती को सलीक से दिखाया गया है.

इस वीडियो को शेयर करण जौहर ने लिखा है, 'यह बड़ा और बढ़िया और हॉट होने वाला है'.

करण जौहर का पिछला पोस्ट

दरअसल, करण जौहर ने इससे पहले सोशल मीडिया पर खुलकर इस बात का एलान किया था कि इस शो का अगला सीजन अब नहीं आएगा. इससे पहले खबर थी कि शो का सातवां सीजन बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगा.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए ल‍िखा था, ‘हेलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले छह सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है. साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी व‍िद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है.’

'कॉफी विद करण'

लेकिन, जल्द ही करण जौहर ने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट में बता दिया था कि शो बंद नहीं हुआ है और अब यह स्टार वर्ल्ड की जगह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा. दरअसल, करण के अंदर यह क्वालिटी कूट-कूटकर भरी है कि किसी भी चीज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग कैसे करनी है. ऐसे करके करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण-सीजन 7' को एक दिन में ही सुर्खियों में ला दिया है.

बता दें, करण जौहर का यह पॉपुलर टॉक शो स्टार वर्ल्ड चैनल पर देखने को मिलता था. इस शो में कई सेलेब्स की पोल खुलती थी तो कईयों ने दिल खोलकर अपनी लव लाइफ से जुड़े किस्से बताए थे.

ये भी पढे़ं : International Yoga Day 2022 : योग दिवस पर इन एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिया फिटनेस गोल

हैदराबाद: डायरेक्टर करण जौहर बॉलीवुड के 'जैक ऑफ ऑल' भी कहे जाते हैं. करण बॉलीवुड में अपनी फिल्में ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग स्टाइल, एंकरिंग और कमाल के कॉमन सेंस के लिए भी मशहूर हैं. करण के आगे बड़े-बड़े स्टार बोलने से पहले सोचते हैं. वहीं, करण जौहर अपने सेलेब्स टॉक शो 'कॉफी विद करण' में कई सेलेब्स को पानी भी पिला चुके हैं. अब करण जौहर ने अपने इस पॉपुलर टॉक शो के सातवें सीजन की स्ट्रीमिंग डेट का एलान कर दिया है. यह शो 7 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

बता दें, करण जौहर ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है...जिसमें उनके पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण के बीते 18 साल के सभी 6 सीजन की छोटी-छोटी झलक देखने को मिल रही है. वहीं, इस वीडियो को बहुत ही फनी अंदाज में तैयार किया गया है, जिसमें तीनों खान की हाजिर जवाबी से लेकर नए अभिनेताओं की मस्ती को सलीक से दिखाया गया है.

इस वीडियो को शेयर करण जौहर ने लिखा है, 'यह बड़ा और बढ़िया और हॉट होने वाला है'.

करण जौहर का पिछला पोस्ट

दरअसल, करण जौहर ने इससे पहले सोशल मीडिया पर खुलकर इस बात का एलान किया था कि इस शो का अगला सीजन अब नहीं आएगा. इससे पहले खबर थी कि शो का सातवां सीजन बहुत जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगा.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए ल‍िखा था, ‘हेलो, कॉफी व‍िद करण प‍िछले छह सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा रहे हैं. मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है. साथ ही मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब कॉफी व‍िद करण का नया सीजन नहीं आ रहा है.’

'कॉफी विद करण'

लेकिन, जल्द ही करण जौहर ने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट में बता दिया था कि शो बंद नहीं हुआ है और अब यह स्टार वर्ल्ड की जगह Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम होगा. दरअसल, करण के अंदर यह क्वालिटी कूट-कूटकर भरी है कि किसी भी चीज की ब्रांडिंग और मार्केटिंग कैसे करनी है. ऐसे करके करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण-सीजन 7' को एक दिन में ही सुर्खियों में ला दिया है.

बता दें, करण जौहर का यह पॉपुलर टॉक शो स्टार वर्ल्ड चैनल पर देखने को मिलता था. इस शो में कई सेलेब्स की पोल खुलती थी तो कईयों ने दिल खोलकर अपनी लव लाइफ से जुड़े किस्से बताए थे.

ये भी पढे़ं : International Yoga Day 2022 : योग दिवस पर इन एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिया फिटनेस गोल

Last Updated : Jun 21, 2022, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.