ETV Bharat / entertainment

TMKOC : 'चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना', जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित मोदी को दिया बड़ा चैलेंज - tarak mehta ka oolta chashma

TMKOC : बीते दिन घर-घर पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोढ़ी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो मेकर असित मोदी पर यौन शौषण का आरोप लगा अब बड़ा संदेश दिया है.

TMKOC
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
author img

By

Published : May 13, 2023, 11:27 AM IST

Updated : May 13, 2023, 12:22 PM IST

मुंबई : पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का काफी समय से उल्टा समय चल रहा है. शो से पहले ही कई कलाकार किनारा कर चुके हैं और बीते समय पहले एक कलाकार के निधन से शो की शान में कमी आई थी. वहीं, शो में अपनी कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कलाकार शैलेष लोढ़ा भी इस शो को बाय-बाय बोल चुके हैं. हाल ही में शो में रोशन सोढ़ी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया था. पुलिस ने इस केस की जांच शुरू कर दी है. अब जेनिफर ने एक वीडियो जारी कर शो के मेकर्स को बड़ा संदेश भेजा है.

जेनिफर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में लाल रंग के सूट में दिख रही हैं. इस वीडियो में जेनिफर बड़ी ही गंभीरता से यह कहती दिखाई दे रही हैं कि चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमें, खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमे'.

बता रोशन सोढ़ी के किरदार में बीते 15 साल से जेनिफर इस शो से जुड़ी हुई थी और अब उन्होंने इस शो से किनारा कर लिया है. वही, असित मोदी ने भी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

वहीं, शो मेकर्स का यह भी कहना है कि जेनिफर के लगाए सभी आरोप बेसलेस है और उनमें कोई सच्चाई नहीं है. मेकर्स ने यह भी कहा था कि जेनिफर का व्यवहार सेट पर कई समय से खराब था, जिसके कारण शो से उनका कॉन्टैक्ट खत्म करना पड़ा. इधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं : TMKOC : अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, बोलीं- प्रोड्यूसर ने मेरा खूब फायदा उठाया, एक्शन मोड में आए मेकर्स

मुंबई : पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का काफी समय से उल्टा समय चल रहा है. शो से पहले ही कई कलाकार किनारा कर चुके हैं और बीते समय पहले एक कलाकार के निधन से शो की शान में कमी आई थी. वहीं, शो में अपनी कहानियों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कलाकार शैलेष लोढ़ा भी इस शो को बाय-बाय बोल चुके हैं. हाल ही में शो में रोशन सोढ़ी का किरदार करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण जैसा गंभीर आरोप लगाया था. पुलिस ने इस केस की जांच शुरू कर दी है. अब जेनिफर ने एक वीडियो जारी कर शो के मेकर्स को बड़ा संदेश भेजा है.

जेनिफर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में लाल रंग के सूट में दिख रही हैं. इस वीडियो में जेनिफर बड़ी ही गंभीरता से यह कहती दिखाई दे रही हैं कि चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी क्योंकि सलीका है मुझमें, खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है तुझमें और मुझमे'.

बता रोशन सोढ़ी के किरदार में बीते 15 साल से जेनिफर इस शो से जुड़ी हुई थी और अब उन्होंने इस शो से किनारा कर लिया है. वही, असित मोदी ने भी मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है.

वहीं, शो मेकर्स का यह भी कहना है कि जेनिफर के लगाए सभी आरोप बेसलेस है और उनमें कोई सच्चाई नहीं है. मेकर्स ने यह भी कहा था कि जेनिफर का व्यवहार सेट पर कई समय से खराब था, जिसके कारण शो से उनका कॉन्टैक्ट खत्म करना पड़ा. इधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढे़ं : TMKOC : अब इस एक्ट्रेस ने छोड़ा शो, बोलीं- प्रोड्यूसर ने मेरा खूब फायदा उठाया, एक्शन मोड में आए मेकर्स

Last Updated : May 13, 2023, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.