मुंबई: नाइजीरियाई सिंगर रेमा का हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' में शानदार स्वागत किया गया. कम डाउन सिंगर टीवी के हिट कॉमेडी शो के मौजूदा सीजन में आने वाले पहले इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं. शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने रेमा के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें रेमा को 'द कपिल शर्मा शो' के सदस्यों के साथ नागिन डांस करते हुए देखा जा सकता है.
कृष्णा अभिषेक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है. कॉमेडियन एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, हर कोई रेमा के 'कम डाउन' गाने पर थिरक रहा है लेकिन यहां हमने उसे अपना देसी डांस कराया.' वीडियो में नाइजीरियाई रैपर को कृष्णा अभिषेक और कीकू शरद के साथ 'नागिन' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. रेमा शो में ऑल ब्लैक लुक में पहुंचे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, शो के होस्ट-कॉमेडियन एक्टर कपिल शर्मा ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'कम डाउन नहीं हो सकते क्योंकि यहां कपिल शर्मा शो में आ रहे हैं'. पोस्ट काफी सारे लोगों के कमेंट्स आए हैं, जिसमें से एक कमेंट इंडियन रैपर बादशाह का भी है. बादशाह ने कमेंट किया है, 'पहले 10 सेकंड तो कंट्रोल किया पाजी ने बस फिर खुल गए'.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इंडिया टूर पर कम डाउन सिंगर
रेमा इन दिनों इंडिया टूर पर हैं. वह पहली बार भारत आए हैं. उन्होंने 12 से 14 मई तक देश के अलग-अलग शहरों में स्टेज परफॉर्म किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नाइजीरियाई सिंगर ने स्टेज पर नोरा फतेही के साथ परफॉर्म भी किया. पिछले साल 11 फरवरी को रैपर ने अपने डेब्यू स्टूडियो एल्बम रेव एंड रोजेज से कम डाउन गाना रिलीज किया, जिसके कुछ ही टाइम में ही यह गाना अपनी बीट्स के साथ पूरी दुनिया में पॉपुलर हो गया है.
यह भी पढ़ें: Rema in TKSS: 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आएंगे Calm Down सिंगर