मुंबई: World's Richest Actors: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने दुनिया में अपनी बादशाहत फिर कायम की है. हाल ही में शाहरुख खान की मच-अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan Trailer) का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. इस बीच शाहरुख खान पर बड़ी खबर आई है. शाहरुख खान ने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट (World's Richest Actors) में खुद को खड़ा कर लिया है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने एक लिस्ट जारी की है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कहां खड़े हैं शाहरुख खान?
इन इंटरनेशनल स्टार्स को छोड़ा पीछे
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें शाहरुख खान कमाई के मामले में दुनिया के बड़े-बड़े स्टार्स के पछाड़ते हुए चौथे नंबर खड़े हैं. इस लिस्ट में उन्होंने हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज, जैकी चेन, जॉर्ज क्लूनी और रॉबर्ट डे नीरो को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है.
शाहरुख खान की टोटल नेटवर्थ
शाहरुख खान फिल्मों के अलावा विज्ञापन और अपने प्रोडक्शन हाउस (रेड चिलीज एंटरटेनमेंट) से भी खूब पैसा कमाते हैं. 'किंग खान' के पास दुनियाभर के कई देशों में पॉपर्टी है. वह आईपीएल टीम केकेआर के भी मालिक हैं. इस हिसाब से शाहरुख की नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपये आंकी गई है.
इन ब्रांड के एंबेसडर हैं 'किंग खान'
शाहरुख खान इस समय दुनियाभर के 14 बड़े ब्रांड के एंबेसडर हैं. इनमें आईसीआईसीआई, बायजू, बिग बास्केट, लक्स, टैग ह्यूअर और हुंडई जैसे बड़े ब्रांड्स शामिल हैं. मीडिया की मानें तो, शाहरुख एक ब्रांड के लिए साल में साढ़े पांच से 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते है.
सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट (World's Richest Actors)
जेरी सीनफील्ड 1 बिलियन डॉलर
टेलर पैरी 1 बिलियन डॉलर
ड्वेन जॉनसन 800 मिलियन डॉलर
शाहरुख खान 770 मिलियन डॉलर
टॉम क्रूज 620 मिलियन डॉलर
जैकी चैन 520 मिलियन डॉलर
जॉर्ज क्लूनी 500 मिलियन डॉलर
रॉबर्ट डे नीरो 500 मिलियन डॉलर
ये भी पढे़ं : Top 20 Films of 2023: मोस्ट अवेटेड फिल्म में 'पठान' ने मारी बाजी, पहले स्थान पर किंग खान का जलवा