हैदराबाद : बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' से चर्चा में हैं. कार्तिक पिछली बार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए थे. इस फिल्म में कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं. 'सत्यप्रेम की कथा' को दर्शकों का खूब प्रेम मिला था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था. अब कार्तिक आर्यन फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में एक्टर ने लंदन में फिल्म का पहला शूट खत्म किया है और वह अब मेलबर्न में 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में हैं, जहां एक लड़की ने एक्टर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया.
फैन बोली मुझसे शादी करोगे?
कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला फैन कार्तिक आर्यन की पहले तो तारीफ करती है और कहती है कि उन्होंने उनकी सारी फिल्में देखी हैं और इसके बाद लड़की ने कहा क्या तुम मुझसे शादी करोगे?
लड़की से शादी के प्रपोजल की बात सुन पहले तो कार्तिक आर्यन के चेहरे पर 36 इंच की स्माइल आती है और साथ ही उनके गाल ब्लश करने लग जाते हैं. थोड़ी देर बाद कार्तिक आर्यन इस लड़की के प्रपोजल पर अपने रिएक्शन बोलकर देते हैं.
कार्तिक का जवाब
कार्तिक ने कहा, एक यहां प्रेम कथा पूछ रहे हैं, एक यहां पर आपने शादी का प्रपोजल दे दिया, यहां हो क्या रहा है ? , यहां स्वंयवर लग रहा है मेरा, यह वाकई में मेलबर्न में मेरा ग्रेट वेलकम हो रहा है, मैं कैसे बोलूं आपको कैमरा पर ये आपको, मैं आपको एक हग दे सकता हूं.