ETV Bharat / entertainment

WATCH: फैंस की डिमांड पर रिलीज हुआ 'जमाल कुडू' वीडियो सॉन्ग, 'एनिमल' में 'लॉर्ड' बॉबी की एंट्री से हुआ है वायरल - jamal kudu video premeir

हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' के कैरेक्टर से लेकर एक्शन, डायलॉग और सॉन्ग ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इन्हीं में से एक सॉन्ग बॉबी की एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' भी खूब पॉपुलर हुआ. इसका पूरा वीडियो रिलीज कर दिया गया है..

Jamal Kudu-Bobby Deol
जमाल कुडू-बॉबी देओल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 13, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 2:18 PM IST

मुंबई: एनिमल फिल्म से बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसके देखते हुए फैंस ने डिमांड की थी कि इस सॉन्ग का पूरा वीडियो रिलीज किया जाए. जिसे देखते हुए मेकर्स फाइनली पूरा एंट्री डांस रिलीज कर दिया है. जमाल कुडू एक इरानी ओरिजिन सॉन्ग है. और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे फिल्म में कोरियोग्राफ करने का आइडिया खुद बॉबी देओल का था. लॉर्ड बॉबी की इस धमाकेदार एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को लेकर लोग दीवाने हो गए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या है जमाल कुडू का मतलब
जमाल कुडू एक ईरानी ओरिजिन सॉन्ग है जिसका मतलब है- ओह काली-काली आंखों वाली सुंदरी, अपनी सुंदरता से मेरा दिल मत तोड़ो...'यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल है और सेलेब्रिटी से लेकर फैंस तक इसे रीक्रिएट कर रहे हैं. इसी को देखते हुए मेकर्स ने फैंस की डिमांड पर इसका वीडियो रिलीज करने का फैसला लिया.एनिमल में रणबीर ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर जैसे सितारों ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है.

फैंस हुए लॉर्ड बॉबी के मुरीद
इस ईरानी सॉन्ग का मॉडर्न ट्रैक बनाने के लिए संगीतकार हर्षवर्द्धन रामेश्वर क्रेडिट जाता है. वीडियो की अनाउंसमेंट से ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. अब फाइनली यह रिलीज कर दिया गया है. और फैंस कमेंट सेक्शन में बॉबी देओल के लिए अपना प्यार दिखा रहे है. एक ने लिखा, 'पहले से ही एक रील बना ली है क्योंकि हमारे लॉर्ड बॉबी का गाना है, वहीं एक फैन ने लिखा,'वाइब असली है. एक ने कहा- 'बॉबी सर का एंट्री सॉन्ग, जमाल कुडू , अब मुझे इसकी लत लग गई है'.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: एनिमल फिल्म से बॉबी देओल का एंट्री सॉन्ग 'जमाल कुडू' खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसके देखते हुए फैंस ने डिमांड की थी कि इस सॉन्ग का पूरा वीडियो रिलीज किया जाए. जिसे देखते हुए मेकर्स फाइनली पूरा एंट्री डांस रिलीज कर दिया है. जमाल कुडू एक इरानी ओरिजिन सॉन्ग है. और रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे फिल्म में कोरियोग्राफ करने का आइडिया खुद बॉबी देओल का था. लॉर्ड बॉबी की इस धमाकेदार एंट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर इस सॉन्ग को लेकर लोग दीवाने हो गए हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या है जमाल कुडू का मतलब
जमाल कुडू एक ईरानी ओरिजिन सॉन्ग है जिसका मतलब है- ओह काली-काली आंखों वाली सुंदरी, अपनी सुंदरता से मेरा दिल मत तोड़ो...'यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल है और सेलेब्रिटी से लेकर फैंस तक इसे रीक्रिएट कर रहे हैं. इसी को देखते हुए मेकर्स ने फैंस की डिमांड पर इसका वीडियो रिलीज करने का फैसला लिया.एनिमल में रणबीर ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर जैसे सितारों ने इंपॉर्टेंट रोल प्ले किया है.

फैंस हुए लॉर्ड बॉबी के मुरीद
इस ईरानी सॉन्ग का मॉडर्न ट्रैक बनाने के लिए संगीतकार हर्षवर्द्धन रामेश्वर क्रेडिट जाता है. वीडियो की अनाउंसमेंट से ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई थी. अब फाइनली यह रिलीज कर दिया गया है. और फैंस कमेंट सेक्शन में बॉबी देओल के लिए अपना प्यार दिखा रहे है. एक ने लिखा, 'पहले से ही एक रील बना ली है क्योंकि हमारे लॉर्ड बॉबी का गाना है, वहीं एक फैन ने लिखा,'वाइब असली है. एक ने कहा- 'बॉबी सर का एंट्री सॉन्ग, जमाल कुडू , अब मुझे इसकी लत लग गई है'.

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Dec 13, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.