हैदराबाद: साउथ फिल्म डायरेक्टर विग्नेश शिवन आज 18 सितंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी पत्नी और साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने रोमांटिक तरीके से उन्हें बर्थडे विश किया है. वहीं, डायरेक्टर ने भी अपने बेटों के साथ अपना पहला जन्मदिन मनाया है. उन्होंने इस खास पल को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है.
नयनतारा ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें साझा करते हुए अपने पति विग्नेश शिवन को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया है. तस्वीरों को शेयर करते लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे माय ब्लेसिंग. इस खास दिन पर मैं आपके बारे में बहुत कुछ लिखना चाहती हूं लेकिन अगर मैं शुरू करती हूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं सिर्फ कुछ चीजों पर ही रुक पाऊंगी. आपने मुझ पर जो प्यार बरसाया उसके लिए मैं आपकी बहुत आभारी हूं. हमारे रिश्ते के प्रति आपके सम्मान के लिए मैं बहुत आभारी हूं. आप मेरे लिए जो कुछ भी हैं उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.'
नयनतारा ने नोट में लिखा है, 'आपकी तरह कोई नहीं है. मेरे जीवन में आने और इसे बहुत सार्थक और सुंदर बनाने के लिए धन्यवाद. आप बेस्ट हो. पूरे दिल से, मैं अपने उइर को जीवन की हर चीज के लिए शुभकामनाएं देती हूं. आपके सारे सपने सच हो. भगवान आपको दुनिया की सारी खुशियां दे. आई लव यू.' नयनतारा और विग्नेश की ये रोमांटिक तस्वीरें उनके सी फेस बालकनी में ली गई है. तस्वीरों में वह अपने पति को किस करती दिख रही हैं.
नयनतारा के पोस्ट को विग्नेश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किया है और कैप्शन में लिखा है, 'माय थंगमेय्य'. वहीं, दूसरे स्टोरी में डायरेक्टर ने लिखा है, 'थैंक्यू यू माय लव, माय एवरीथिंग, मेरे सारी लिरिक्स, सारे मेरे लव सीन्स, सारी पॉजिटिविटी, मेरे जीवन की सारी अच्छाइयां और सभी आशीर्वाद एक साथ शेयर करने के लिए.' विग्नेश ने अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
विग्नेश ने बच्चों संग मनाया बर्थडे
बर्थडे सेलिब्रेशिन की तस्वीरें साझा करते हुए विग्नेश ने लिखा है, 'ब्लेस्ड बर्थडे, मेरे बेटे उइर और उलाग के साथ मेरा पहला जन्मदिन. लव यू नयनतारा. खुशी और दिल को छू लेने वाले सरप्राइज को एक साथ सिक्वेंस देने के लिए नयनतारा और पूरे होम क्रू को प्यार. थैंक्यू.' तस्वीरों में विग्नेश अपने छोटे और प्यार परिवार के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में विग्नेश ने नयनतारा के साथ दोनों बच्चों की भी तस्वीर साझा की है. यह तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आई है.