ETV Bharat / entertainment

Sunil Shende Passed Away: दिग्गज अभिनेता सुनील शेंडे का निधन, फिल्म जगत में छाया मातम - बॉलीवुड ताजा खबर

फिल्म जगत को सरफरोश और वास्तव समेत कई हिट फिल्में दे चुके दिग्गज अभिनेता सुनील शेंडे का निधन हो गया है.

Sunil Shende Passed Away
Sunil Shende Passed Away
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:29 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 4:38 PM IST

मुंबई: हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का निधन हो गया है. शेंडे ने मुंबई में विले पार्ले स्थित अपने घर पर रात एक बजे के करीब अंतिम सांस ली. गांधी’, ‘सरफरोश’ और ‘वास्तव’ जैसी सफल हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर पारशीवाडा स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा. सुनील के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. पत्नी का नाम ज्योति और दोनों बेटों का नाम ऋषिकेश और ओमकार है.

जानकारी के अनुसार दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का अंतिम संस्कार पारशिवाड़ा स्थित हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा. बता दें कि दिग्गज एक्टर हिंदी के ही नहीं बल्कि मराठी फिल्म जगत के भी फेमस एक्टर थे. दिग्गज एक्टर काथुंग, मधुचंद्रची रात, जस बाप ताशे पोर, ईश्वर, नरसिम्हा जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. वहीं, उनके मौत की खबर सुनकर फिल्मी सितारों के साथ ही फैंस को भी झटका लगा है. फिल्म जगत में मातम पसर गया है.

सोशल मीडिया के जरिए फैंस वर्ग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके एक करीबी ने अभिनेता के निधन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, उन्होंने सर्कस में बाबूजी की भूमिका से प्रसिद्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- मराठी टीवी अभिनेत्री कल्याणी कुराले की सड़क हादसे में मौत

मुंबई: हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का निधन हो गया है. शेंडे ने मुंबई में विले पार्ले स्थित अपने घर पर रात एक बजे के करीब अंतिम सांस ली. गांधी’, ‘सरफरोश’ और ‘वास्तव’ जैसी सफल हिंदी फिल्मों में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर पारशीवाडा स्थित श्मशान गृह में किया जाएगा. सुनील के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. पत्नी का नाम ज्योति और दोनों बेटों का नाम ऋषिकेश और ओमकार है.

जानकारी के अनुसार दिग्गज एक्टर सुनील शेंडे का अंतिम संस्कार पारशिवाड़ा स्थित हिंदू श्मशान घाट में किया जाएगा. बता दें कि दिग्गज एक्टर हिंदी के ही नहीं बल्कि मराठी फिल्म जगत के भी फेमस एक्टर थे. दिग्गज एक्टर काथुंग, मधुचंद्रची रात, जस बाप ताशे पोर, ईश्वर, नरसिम्हा जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. वहीं, उनके मौत की खबर सुनकर फिल्मी सितारों के साथ ही फैंस को भी झटका लगा है. फिल्म जगत में मातम पसर गया है.

सोशल मीडिया के जरिए फैंस वर्ग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके एक करीबी ने अभिनेता के निधन की जानकारी साझा करते हुए लिखा, उन्होंने सर्कस में बाबूजी की भूमिका से प्रसिद्धि हासिल की थी.

यह भी पढ़ें- मराठी टीवी अभिनेत्री कल्याणी कुराले की सड़क हादसे में मौत

Last Updated : Nov 14, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.