ETV Bharat / entertainment

Naseeruddin Shah: 'गदर 2' की भारी सफलता से खफा हैं नसीरुद्दीन, बोले- ऐसी फिल्मों की पॉपुलैरिटी डिस्टर्बिंग

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में 'गदर 2' की भारी सफलता पर अपनी बात रखी है. साथ ही उन्होंने 'द काश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी' जैसी फिल्मों की मिली लोकप्रियता को भी डिस्टर्बिंग बताया.

Naseeruddin Shah called 'Gadar 2' disturbing
नसीरुद्दीन शाह ने 'गदर 2' को कहा डिस्टर्बिंग
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 9:04 AM IST

मुंबई: अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में बदलते ट्रेंड पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रोपेंगेंडा फैलाने वाली फिल्मों की पॉपुलैरिटी को लेकर आलोचना की है. नसीरुद्दीन ने हाल ही में रिलीज हुई 'गदर 2' को मिली भारी सफलता को डिस्टर्बिंग बताया. उन्होंने 'द केरल स्टोरी' और 'द काश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों की बढ़ती पॉपुलैरिटी को डिस्टर्बिंग बताया.

प्रोपेगेंडा फैलाने वाली फिल्मों का ट्रेंड खतरनाक
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब नसीरुद्दीन शाह से बॉलीवुड में फिल्मों के बदलते ट्रेंड के बारे में पूछा गया, प्रोपेगेंडा फैलानी वाली फिल्मों का बनना सोसाइटी के लिए खतरनाक है, अब ऐसी फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही हैं जो कि सही नहीं है. लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है. 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्में मैंने नहीं देखी लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं'.

अच्छे फिल्म मेकर्स को किया जा रहा इग्नोर
यह परेशान करने वाली बात है कि 'कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों को इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही है. जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता द्वारा बनाई गई फिल्में नहीं देखी जाती हैं, जो अपने समय की सच्चाई को बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यह जरुरी है कि फिल्म मेकर हिम्मत ना हारें और अच्छी स्क्रीप्ट सुनाते रहें. यह बात थोड़ी डिस्टर्ब करने वाली है कि यहां फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने में शामिल किया जा रहा है जो सभी गलत चीजों की तारीफ करते हैं और बिना किसी कारण के अन्य कम्यूनिटी को परेशान करते हैं, ये एक खतरनाक ट्रेंड है.

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर शाह फिलहाल उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैन वुमन मैन वुमन' के लिए चर्चा में हैं, जिसमें उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह भी हैं, 17 साल के बाद नसीरुद्दीन ने डायरेक्शन में वापसी की है. यह फिल्म यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड में बदलते ट्रेंड पर चिंता जताई है. उन्होंने प्रोपेंगेंडा फैलाने वाली फिल्मों की पॉपुलैरिटी को लेकर आलोचना की है. नसीरुद्दीन ने हाल ही में रिलीज हुई 'गदर 2' को मिली भारी सफलता को डिस्टर्बिंग बताया. उन्होंने 'द केरल स्टोरी' और 'द काश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों की बढ़ती पॉपुलैरिटी को डिस्टर्बिंग बताया.

प्रोपेगेंडा फैलाने वाली फिल्मों का ट्रेंड खतरनाक
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में जब नसीरुद्दीन शाह से बॉलीवुड में फिल्मों के बदलते ट्रेंड के बारे में पूछा गया, प्रोपेगेंडा फैलानी वाली फिल्मों का बनना सोसाइटी के लिए खतरनाक है, अब ऐसी फिल्मों की लोकप्रियता बढ़ रही हैं जो कि सही नहीं है. लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं वह बहुत हानिकारक है. 'द केरल स्टोरी' और 'गदर 2' जैसी फिल्में मैंने नहीं देखी लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं'.

अच्छे फिल्म मेकर्स को किया जा रहा इग्नोर
यह परेशान करने वाली बात है कि 'कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्मों को इतनी पॉपुलैरिटी मिल रही है. जबकि सुधीर मिश्रा, अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता द्वारा बनाई गई फिल्में नहीं देखी जाती हैं, जो अपने समय की सच्चाई को बताने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यह जरुरी है कि फिल्म मेकर हिम्मत ना हारें और अच्छी स्क्रीप्ट सुनाते रहें. यह बात थोड़ी डिस्टर्ब करने वाली है कि यहां फिल्म मेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने में शामिल किया जा रहा है जो सभी गलत चीजों की तारीफ करते हैं और बिना किसी कारण के अन्य कम्यूनिटी को परेशान करते हैं, ये एक खतरनाक ट्रेंड है.

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर शाह फिलहाल उनके डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैन वुमन मैन वुमन' के लिए चर्चा में हैं, जिसमें उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह भी हैं, 17 साल के बाद नसीरुद्दीन ने डायरेक्शन में वापसी की है. यह फिल्म यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.