हैदराबाद : बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना आज 15 सितंबर को अपने बेटे आरव भाटिया का जन्मदिन मना रहे हैं. आरव आज 21 साल के हो गये हैं. इस खास मौके पर ट्विंकल खन्ना ने अपने लाडले के नाम एक शानदार बधाई पोस्ट शेयर किया है. इसमें ट्विंकल अपने बेटे संग दिख रही हैं और वहीं, दूसरी तस्वीर में आरव के बचपन की तस्वीर है. इस पोस्ट के साथ ट्विंकल ने अपने बेटे के लिए बधाईयों के साथ-साथ आशीर्वाद और प्यारभरे शब्द भी लिखे हैं. अब ट्विंकल के इस पोस्ट पर अक्षय कुमार के फैंस भी आरव को जन्मदिन की बधाई भेज रहे हैं.
बेटे के नाम मां का पोस्ट
ट्विंकल खन्ना ने बेटे को विश कर अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है, ' 21 साल के और टेक्नीकली अब बढ़ती उम्र के आदमी, बच्चों का पालना ठीक वैसा है, जैसा कि घर बनाना और उसके एक-एक कमरे को सजाना, जो भी आप बेस्ट कर सकते हैं, करना, अब आपको सब सौंप दिया है, इस घर की जिम्मेदारी और इसे बनाने और इस अपने पैसों से संवारने की...हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, आपकी उम्र लंबी और जहां भी जाओ सबके चेहरे मुस्कान लाओ.
बता दें, आरव लाइमलाइट से दूर रहते हैं और वो नहीं चाहते हैं कि उन्हें कोई उनके स्टार पिता अक्षय कुमार के नाम से जानें. आरव अपनी स्टडी पर और घर में ही समय बिताते हैं. वहीं, अक्षय कुमार के साथ भी आरव बहुत कम दिखते हैं. बता दें, अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म मिशन रानीगंज से चर्चा में हैं और यह फिल्म कब रिली होगी नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर जानें.