मुंबई : भारी विवादों और विरोधों के बीच 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सुदीप्तो सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितने की कमाई की है, इसका आंकड़ा सामने आ गया है. विवादों की आग से लिपटी इस फिल्म पर राजनीति में भी घमासान मचा हुआ है. यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म पर अपनी राय रख चुके हैं. इस फिल्म को लेकर देश की राजनीति दो धड़ों बंट चुकी है.
वहीं, ओपनिंग डे पर फिल्म को लेकर दर्शकों में बड़ा क्रेज देखा गया है. अदा शर्मा स्टारर फिल्म ने अपनी पहले दिन की कमाई से साबित कर दिया है कि यह फिल्म आगे और कमाने वाली है.
ओपनिंग डे कलेक्शन?
जाने-माने फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म 'द केरल स्टोरी' भारी विरोध के बीच रिलीज होने के बाद भी ओपनिंग डे पर 8.03 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही. 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने ओपनिंग डे पर वाकई चौंकाने वाला कलेक्शन किया है. वीकेंड पर फिल्म की कमाई में इजाफा होने की बात कही जा रही है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
क्या है फिल्म की कहानी ?
फिल्म 'द केरल स्टोरी' की कहानी केरल की उन हिंदू लड़कियों के ईद-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेनवॉश कर उन्हें इस्लामिक बनाया जा रहा है. इसके बाद इन 32 लड़कियों को आतंकी संगठन आईएसआईएस के पास भेजा जाता है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. वहीं, फिल्म अपने ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में हैं और इसे लेकर लगातार प्रतिबंध करने की मांग की जा रही है.
ये भी पढे़ं : Kangana Ranaut: 'द केरल स्टोरी' में कंगना रनौत ने निकाला 'टेरर कनेक्शन', बोलीं- जिन्हें प्रॉब्लम वो आतंकवादी है