ETV Bharat / entertainment

Sushmita Sen : 'गोल्ड डिगर' कहने वालों को सुष्मिता सेन का मुंहतोड़ जवाब, जानकर बजा देंगे 'ताली' - सुष्मिता सेन गोल्ड डिगर

Sushmita Sen : सुष्मिता सेन ने उन्हें गोल्ड डिगर कहने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म ताली से चर्चा में हैं.

Sushmita Sen
सुष्मिता सेन ताली
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 3:05 PM IST

हैदराबाद : पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस फिल्म ताली में एक ट्रांसजेंडर का किरदार करने जा रही हैं. यह पहली बार है, जब सुष्मिता सेन को ट्रांसजेंडर के किरदार में देखा जाएगा. फिल्म ताली एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की बायोग्राफी है. इसमें सुष्मिता सेन यही किरदार करने जा रही हैं. सुष्मिता इन दिनों अपनी फिल्म ताली के प्रमोशन में बिजी हैं और एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन उन्हें गोल्ड डिगर बुलाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

बता दें, सुष्मिता सेन उस वक्त तेजी से चर्चा में आई थीं, जब इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ लंदन से रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. उस वक्त सुष्मिता रोहमन शॉल संग भी चर्चा में थी. ऐसे में जब लोगों ने ललित मोदी संग सुष्मिता की रोमांटिक तस्वीरें देखी तो वह भड़क उठे और एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर तक कह डाला. उस वक्त सुष्मिता सेन एक लंबा चौड़ा नोट भी यूजर्स के खिलाफ लिखा था.

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने इस पर खुलकर बोला है. खुद को गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर सुष्मिता सेन ने कहा है, मुझे लगता है, यह अच्छा है, मैं उस वक्त गोल्ड डिगर को डिफाइन कर सकती थी, लेकिन आज कहती हूं, एक इंसल्ट... तब एक इंसल्ट होती है, जब आप इसे अपने से जोड़ लेते हैं, मैंने ऐसा नहीं किया, तो मैं इससे दूर रही, मेरी लाइफ में कई चीजें होती हैं, जिससे लोगों का कोई मतलब नहीं है.

गोल्ड डिगर बुलाने पर क्या बोलीं थी एक्ट्रेस

बता दें, सुष्मिता ने यह कंफर्म कर दिया है कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं और अभी सिंगल हैं, बीते साल एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने उन्हें गोल्ड डिगर बुलाने वालों को जवाब दिया था. मैं गोल्ड से भी ज्यादा हूं, मैं खुद को डायमंड मानती हूं, और हां आज भी मैं इन्हें खुद खरीदती हूं, बुरी सोच से पीढ़ित, अज्ञानी, आधा-अधूरे ज्ञानव वाले, वो दोस्त जो मेरे कभी नहीं थे और वो जिनसे मैं कभी नहीं मिली, सभी मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठा रहे हैं और मुझे गोल्ड डिगर बुला रहे हैं..ओ ये महान लोग'.

बता दें, सुष्मिता सेन की फिल्म ताली कब औ कहां रिलीज होगी, नीचे दिए गए लिंक में जानें.

ये भी पढे़ं : Taali Release Date OUT : इस खास दिन OTT पर रिलीज होगी सुष्मिता सेन की 'ताली', जानें कब और कहां देख सकेंगे

हैदराबाद : पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस फिल्म ताली में एक ट्रांसजेंडर का किरदार करने जा रही हैं. यह पहली बार है, जब सुष्मिता सेन को ट्रांसजेंडर के किरदार में देखा जाएगा. फिल्म ताली एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की बायोग्राफी है. इसमें सुष्मिता सेन यही किरदार करने जा रही हैं. सुष्मिता इन दिनों अपनी फिल्म ताली के प्रमोशन में बिजी हैं और एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन उन्हें गोल्ड डिगर बुलाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.

बता दें, सुष्मिता सेन उस वक्त तेजी से चर्चा में आई थीं, जब इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ लंदन से रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थी. उस वक्त सुष्मिता रोहमन शॉल संग भी चर्चा में थी. ऐसे में जब लोगों ने ललित मोदी संग सुष्मिता की रोमांटिक तस्वीरें देखी तो वह भड़क उठे और एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर तक कह डाला. उस वक्त सुष्मिता सेन एक लंबा चौड़ा नोट भी यूजर्स के खिलाफ लिखा था.

अब हाल ही में एक इंटरव्यू में सुष्मिता सेन ने इस पर खुलकर बोला है. खुद को गोल्ड डिगर बुलाए जाने पर सुष्मिता सेन ने कहा है, मुझे लगता है, यह अच्छा है, मैं उस वक्त गोल्ड डिगर को डिफाइन कर सकती थी, लेकिन आज कहती हूं, एक इंसल्ट... तब एक इंसल्ट होती है, जब आप इसे अपने से जोड़ लेते हैं, मैंने ऐसा नहीं किया, तो मैं इससे दूर रही, मेरी लाइफ में कई चीजें होती हैं, जिससे लोगों का कोई मतलब नहीं है.

गोल्ड डिगर बुलाने पर क्या बोलीं थी एक्ट्रेस

बता दें, सुष्मिता ने यह कंफर्म कर दिया है कि वह किसी को डेट नहीं कर रही हैं और अभी सिंगल हैं, बीते साल एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने उन्हें गोल्ड डिगर बुलाने वालों को जवाब दिया था. मैं गोल्ड से भी ज्यादा हूं, मैं खुद को डायमंड मानती हूं, और हां आज भी मैं इन्हें खुद खरीदती हूं, बुरी सोच से पीढ़ित, अज्ञानी, आधा-अधूरे ज्ञानव वाले, वो दोस्त जो मेरे कभी नहीं थे और वो जिनसे मैं कभी नहीं मिली, सभी मेरे कैरेक्टर पर उंगली उठा रहे हैं और मुझे गोल्ड डिगर बुला रहे हैं..ओ ये महान लोग'.

बता दें, सुष्मिता सेन की फिल्म ताली कब औ कहां रिलीज होगी, नीचे दिए गए लिंक में जानें.

ये भी पढे़ं : Taali Release Date OUT : इस खास दिन OTT पर रिलीज होगी सुष्मिता सेन की 'ताली', जानें कब और कहां देख सकेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.