ETV Bharat / entertainment

सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की थी, हत्या हुई थी!, एक्टर की मौत के ढाई साल बाद शॉकिंग खुलासा - सुशांत सिंह राजपूत मौत का कारण

Sushant Singh Rajput was murdered? : ढाई साल पहले दुनिया छोड़ चले टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सुशांत ने खुदकुशी नहीं की थी बल्कि उनकी हत्या हुई थी! जानिए किसने किया यह सनसनीखेज खुलासा.

sushant singh rajput news
सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड नहीं की थी, हत्या हुई थी!, एक्टर की मौत के ढाई साल बाद शॉकिंग खुलासा
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 3:07 PM IST

Updated : Dec 26, 2022, 6:49 PM IST

हैदराबाद : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले के बीच दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सुशांत के पोस्टमार्टम स्टाफ में शामिल एक शख्स ने पुरजोर दावा किया है कि एक्टर ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी. इस सनसनीखेज खुलासे का दावा करने वाले इस शख्स ने बताया है कि सुशांत के पोस्टमार्टम के दौरान वह ऑटोप्सी रूम में ही मौजूद था और वहां की सभी प्रक्रियाओं में शामिल था. गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले घर में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ था.

  • #WATCH | "When I saw Sushant Singh Rajput's body it didn't appear to be a case of suicide. Injuries marks were there on his body. I went to my senior but he said we will discuss it later," says Roopkumar Shah, Mortuary Servant, Cooper Hospital, Mumbai pic.twitter.com/NOXAsaI8uH

    — ANI (@ANI) December 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों रिकॉर्ड नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रूपकुमार नामक इस शख्स ने दावा किया है. जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तो उस वक्त मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में पांच शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गये थे, जिनमें से एक वीआईपी डेड बॉडी भी थी. रूपकुमार के मुताबिक, जब वह पोस्टमार्टम रूम में गए, तो उन्होंने देखा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी वहां थी और उनके शरीर और गर्दन पर कई निशान थे. उन्होंने यह भी खुलास किया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं हुई थी, केवल तस्वीरें लेने के ही आदेश दिए गये थे, जिसका पालन किया गया था.

यह सुसाइड नहीं... मर्डर है!

रूपकुमार ने आगे बताया, 'मैंने जैसे ही पोस्टमार्टम रूम में सुशांत की डेड बॉडी देखी तो मैं देखते ही समझ गया था और सीनियर्स को बताया था कि यह सुसाइड नहीं... मर्डर है, मैंने उन्हें नियम के मुताबिक चलने के लिए भी कहा था, लेकिन मेरे सीनियर्स ने जल्दी से तस्वीरें खींचकर और पुलिस को बॉडी सौंपने को कहा था, जिसके कारण सुशांत का पोस्टमार्टम रात में ही करना पड़ा'.

  • It's doctor's job as to what to write in Post mortem report. He should get justice. Everyone can tell by looking at the picture of Sushant Singh Rajput that he was murdered. If the investigating agency will call me, I will also tell them: R Shah, Mortuary Servant, Cooper Hospital pic.twitter.com/u6hoR0OYd3

    — ANI (@ANI) December 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब इस हाई-प्रोफाइल डेथ केस में रूपकुमार ने कितना सच बोला है और कितना झूठ...यह आने वाले समय में ही पता चला पाएगा, लेकिन रूपकुमार की बातों में जरा भी सच्चाई निकली तो बॉलीवुड के लिए यह खतरे की घंटी साबित हो सकती है, क्योंकि आज भी सुशांत के फैंस उनकी मौत की वजह जानने के इंतजार में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर आज भी बज बना हुआ है.

सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या हुआ?

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर 14 जून 2020 की दोपहर खबर आई थी कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. बांद्रा वाले अपार्टमेंट में सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली थी. इस केस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड करार दिया गया था. मामले ने तब तूल पकड़ा जब दिवंगत एक्टर के पिता केके सिंह ने होमटाउन पटना में एक एफआईआर में यह शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है. इस शिकायत में दिवंगत एक्टर की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा था. इसके बाद सुशांत की रहस्यमयी मौत का मामला पटना से मुंबई होते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) और फिर सीबीआई तक पहुंचा. सुशांत के केस की फाइल आज भी सीबीआई के पास पड़ी है, जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं : 'लव जिहाद, धोखा, प्रेग्नेंसी' में उलझी तुनिषा शर्मा की मौत कैसे हुई? सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

हैदराबाद : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले के बीच दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सुशांत के पोस्टमार्टम स्टाफ में शामिल एक शख्स ने पुरजोर दावा किया है कि एक्टर ने सुसाइड नहीं की थी, बल्कि उनकी हत्या हुई थी. इस सनसनीखेज खुलासे का दावा करने वाले इस शख्स ने बताया है कि सुशांत के पोस्टमार्टम के दौरान वह ऑटोप्सी रूम में ही मौजूद था और वहां की सभी प्रक्रियाओं में शामिल था. गौरतलब है कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई वाले घर में फांसी के फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई के कूपर अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ था.

  • #WATCH | "When I saw Sushant Singh Rajput's body it didn't appear to be a case of suicide. Injuries marks were there on his body. I went to my senior but he said we will discuss it later," says Roopkumar Shah, Mortuary Servant, Cooper Hospital, Mumbai pic.twitter.com/NOXAsaI8uH

    — ANI (@ANI) December 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्यों रिकॉर्ड नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रूपकुमार नामक इस शख्स ने दावा किया है. जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तो उस वक्त मुंबई के कूपर हॉस्पिटल में पांच शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गये थे, जिनमें से एक वीआईपी डेड बॉडी भी थी. रूपकुमार के मुताबिक, जब वह पोस्टमार्टम रूम में गए, तो उन्होंने देखा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेड बॉडी वहां थी और उनके शरीर और गर्दन पर कई निशान थे. उन्होंने यह भी खुलास किया कि पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं हुई थी, केवल तस्वीरें लेने के ही आदेश दिए गये थे, जिसका पालन किया गया था.

यह सुसाइड नहीं... मर्डर है!

रूपकुमार ने आगे बताया, 'मैंने जैसे ही पोस्टमार्टम रूम में सुशांत की डेड बॉडी देखी तो मैं देखते ही समझ गया था और सीनियर्स को बताया था कि यह सुसाइड नहीं... मर्डर है, मैंने उन्हें नियम के मुताबिक चलने के लिए भी कहा था, लेकिन मेरे सीनियर्स ने जल्दी से तस्वीरें खींचकर और पुलिस को बॉडी सौंपने को कहा था, जिसके कारण सुशांत का पोस्टमार्टम रात में ही करना पड़ा'.

  • It's doctor's job as to what to write in Post mortem report. He should get justice. Everyone can tell by looking at the picture of Sushant Singh Rajput that he was murdered. If the investigating agency will call me, I will also tell them: R Shah, Mortuary Servant, Cooper Hospital pic.twitter.com/u6hoR0OYd3

    — ANI (@ANI) December 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अब इस हाई-प्रोफाइल डेथ केस में रूपकुमार ने कितना सच बोला है और कितना झूठ...यह आने वाले समय में ही पता चला पाएगा, लेकिन रूपकुमार की बातों में जरा भी सच्चाई निकली तो बॉलीवुड के लिए यह खतरे की घंटी साबित हो सकती है, क्योंकि आज भी सुशांत के फैंस उनकी मौत की वजह जानने के इंतजार में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर आज भी बज बना हुआ है.

सुशांत सिंह राजपूत केस में क्या हुआ?

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर 14 जून 2020 की दोपहर खबर आई थी कि उन्होंने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. बांद्रा वाले अपार्टमेंट में सुशांत की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली थी. इस केस की शुरुआती जांच में इसे सुसाइड करार दिया गया था. मामले ने तब तूल पकड़ा जब दिवंगत एक्टर के पिता केके सिंह ने होमटाउन पटना में एक एफआईआर में यह शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं की, बल्कि उनकी हत्या हुई है. इस शिकायत में दिवंगत एक्टर की पूर्व गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगा था. इसके बाद सुशांत की रहस्यमयी मौत का मामला पटना से मुंबई होते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नारकोटिक्स ब्यूरो (NCB) और फिर सीबीआई तक पहुंचा. सुशांत के केस की फाइल आज भी सीबीआई के पास पड़ी है, जिसका अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

ये भी पढे़ं : 'लव जिहाद, धोखा, प्रेग्नेंसी' में उलझी तुनिषा शर्मा की मौत कैसे हुई? सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

Last Updated : Dec 26, 2022, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.