ETV Bharat / entertainment

Bigg Boss 16 फेम निमृत कौर को मिल रही रेप और जान से मारने की धमकी, पिता ने जारी किया बयान - प्रियंका चाहर का स्टेटमेंट

बिग बॉस-16 में अक्सर प्रियंका चाहर और निमृत कौर अहलूवालिया के बीच तू-तू, मैं-मैं देखने को मिलते रहती है, लेकिन अब शो के बाहर दोनों के फैमिली के बीच जंग छिड़ गई है. दोनों की फैमिली ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया है.

Priyanka Chahar and Nimrit Kaur (Design photo- Social media)
प्रियंका चाहर और निमृत कौर (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 5:02 PM IST

मुंबई: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में फैमिली वीक शुरू हो गया है. शो के लेटेस्ट 'वीकेंट का वार' में कंटेस्टेंट की फैमिली ने घर में एंट्री ली और सलमान खान से मुलाकात की. इस दौरान कलर टीवी की 'छोटी सरदारनी' निमृत कौर अहलूवालिया के पिता ने शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर का नाम लिए बिना उन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनके पिता का कहना है कि उनकी बेटी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 20 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर निमृत को ट्रोल करते हुए उन पर हेट्स कमेंट्स कर रहे हैं.

प्रियंका चाहर की टीम और फैमिली ने जारी किया था स्टेटमेंट

निमृत कौर के पिता सुरपाल सिंह अहलूवालिया के इस बयान के बाद प्रियंका चाहर की टीम और फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. यह स्टेटेमेंट प्रियंका के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, 'बीते एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया के पिता के दिए गए स्टेटमेंट से हमें बहुत ठेस पहुंची है. सर, ये बहुत सारा प्यार उसने कमाया है, ना कि खरीदा है. उसने हर फैन्स का प्यार जीता है. वह जनता की जान है. किसी और पर कीचड़ उछालना हमें पसंद नहीं है. हम नहीं चाहते है कि हमारी खामोशी को कमजोरी समझा जाए. यह कोई हमला नहीं है और ना ही कोई बदला.'

प्रियंका के स्टेटमेंट पर निमृत के पिता ने दिया जवाब

प्रियंका के इस स्टेटमेंट के बाद निमृत कौर के पिता सुरपाल सिंह अहलूवालिया का आधिकारिक बयान जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा कि निमृत को रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. निमृत कौर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए पिता के बयान में लिखा है, 'निमृत कौर के पिता का स्टेटमेंट टीम द्वारा सोशल मीडिया ट्रोलर्स के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में था. ये जवाब ट्रोलर्स की बातों से आहत और दुखी होकर पिता की ओर से आया था, जिन्होंने शो की शुरुआत से ही बेटी के खिलाफ कड़वाहट और नफरत देखी है.'

फैंस कभी भी मौत और रेप की धमकी नहीं देगा- सुरपाल

निमृत अहलूवालिया के पिता सुरपाल ने स्टेटमेंट में कहा है, 'हमारा दृढ़ विश्वास है कि कोई भी जिम्मेदार और सच्चा फैंस कभी भी खुले तौर पर मौत और रेप की धमकी देने या बॉडी शेमिंग, एज शेमिंग, मेरी बेटी की एंग्जायटी और यहां तक ​​कि उसके समुदाय का मजाक उड़ाते हुए घृणा फैलाने का काम नहीं करेगा. हम उस व्यक्ति की टीम द्वारा किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया रणनीति को जिम्मेदार ठहराते हैं, जिन्होंने प्रियंका के वेरिफाई प्रोफाइल पर पोस्ट और स्टोरी शेयर करते हुए निमृत कौर अहलूवालिया को नीचा दिखाने की कोशिश की है.

उदाहरण के लिए कुछ हफ्ते पहले घर के अंदर भेजे गए फैमिली लेटर को पढ़ते हुए जब वह इमोशनल हुईं तब उसका मजाक बनाया गया. ऐसा करके उनकी टीम ने जानबूझकर निमृत कौर अहलूवालिया को खुलेआम ट्रोल करने और निशाना बनाने की कोशिश करने वाले ट्रोलर्स को प्रोत्साहित किया है. ऐसा लग रहा था कि हमारी गरिमापूर्ण चुप्पी को गलत समझा जा रहा है और इसे कमजोरी की निशानी समझा जा रहा है.'

प्रियंका या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं- सुरपाल

स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है, 'मुझे यकीन है कि अगर मिस प्रियंका के सच्चे और जिम्मेदार प्रशंसक हैं, तो वे न केवल उनकी गरिमा बनाए रखेंगे, बल्कि अन्य प्रतियोगियों को भी सम्मान देंगे. इसका मिस प्रियंका या उनके परिवार से व्यक्तिगत तौर पर कोई लेना-देना नहीं है. हम सभी याद रखें कि एक सच्चा विजेता और वास्तविक नेता कभी किसी को नीचे खींचकर नहीं बनाया जाता है, बल्कि टॉप पर जाने के रास्ते में सभी का दिल जीतने के साथ-साथ एक विजयी मार्ग बनाकर बनाया जाता है, चाहे वह प्रतियोगी हो, प्रशंसक हों या दर्शक.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घर में शालीन भनोट ने की तोड़फोड़, प्रियंका बोलीं- ये तेवर टीना के सामने दिखाना

मुंबई: सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में फैमिली वीक शुरू हो गया है. शो के लेटेस्ट 'वीकेंट का वार' में कंटेस्टेंट की फैमिली ने घर में एंट्री ली और सलमान खान से मुलाकात की. इस दौरान कलर टीवी की 'छोटी सरदारनी' निमृत कौर अहलूवालिया के पिता ने शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर का नाम लिए बिना उन पर गंभीर आरोप लगाया है. उनके पिता का कहना है कि उनकी बेटी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. 20 फीसदी लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर निमृत को ट्रोल करते हुए उन पर हेट्स कमेंट्स कर रहे हैं.

प्रियंका चाहर की टीम और फैमिली ने जारी किया था स्टेटमेंट

निमृत कौर के पिता सुरपाल सिंह अहलूवालिया के इस बयान के बाद प्रियंका चाहर की टीम और फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. यह स्टेटेमेंट प्रियंका के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है, 'बीते एपिसोड में निमृत कौर अहलूवालिया के पिता के दिए गए स्टेटमेंट से हमें बहुत ठेस पहुंची है. सर, ये बहुत सारा प्यार उसने कमाया है, ना कि खरीदा है. उसने हर फैन्स का प्यार जीता है. वह जनता की जान है. किसी और पर कीचड़ उछालना हमें पसंद नहीं है. हम नहीं चाहते है कि हमारी खामोशी को कमजोरी समझा जाए. यह कोई हमला नहीं है और ना ही कोई बदला.'

प्रियंका के स्टेटमेंट पर निमृत के पिता ने दिया जवाब

प्रियंका के इस स्टेटमेंट के बाद निमृत कौर के पिता सुरपाल सिंह अहलूवालिया का आधिकारिक बयान जारी हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा कि निमृत को रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. निमृत कौर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किए गए पिता के बयान में लिखा है, 'निमृत कौर के पिता का स्टेटमेंट टीम द्वारा सोशल मीडिया ट्रोलर्स के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में था. ये जवाब ट्रोलर्स की बातों से आहत और दुखी होकर पिता की ओर से आया था, जिन्होंने शो की शुरुआत से ही बेटी के खिलाफ कड़वाहट और नफरत देखी है.'

फैंस कभी भी मौत और रेप की धमकी नहीं देगा- सुरपाल

निमृत अहलूवालिया के पिता सुरपाल ने स्टेटमेंट में कहा है, 'हमारा दृढ़ विश्वास है कि कोई भी जिम्मेदार और सच्चा फैंस कभी भी खुले तौर पर मौत और रेप की धमकी देने या बॉडी शेमिंग, एज शेमिंग, मेरी बेटी की एंग्जायटी और यहां तक ​​कि उसके समुदाय का मजाक उड़ाते हुए घृणा फैलाने का काम नहीं करेगा. हम उस व्यक्ति की टीम द्वारा किसी भी प्रकार की सोशल मीडिया रणनीति को जिम्मेदार ठहराते हैं, जिन्होंने प्रियंका के वेरिफाई प्रोफाइल पर पोस्ट और स्टोरी शेयर करते हुए निमृत कौर अहलूवालिया को नीचा दिखाने की कोशिश की है.

उदाहरण के लिए कुछ हफ्ते पहले घर के अंदर भेजे गए फैमिली लेटर को पढ़ते हुए जब वह इमोशनल हुईं तब उसका मजाक बनाया गया. ऐसा करके उनकी टीम ने जानबूझकर निमृत कौर अहलूवालिया को खुलेआम ट्रोल करने और निशाना बनाने की कोशिश करने वाले ट्रोलर्स को प्रोत्साहित किया है. ऐसा लग रहा था कि हमारी गरिमापूर्ण चुप्पी को गलत समझा जा रहा है और इसे कमजोरी की निशानी समझा जा रहा है.'

प्रियंका या उनके परिवार से कोई लेना-देना नहीं- सुरपाल

स्टेटमेंट में आगे लिखा गया है, 'मुझे यकीन है कि अगर मिस प्रियंका के सच्चे और जिम्मेदार प्रशंसक हैं, तो वे न केवल उनकी गरिमा बनाए रखेंगे, बल्कि अन्य प्रतियोगियों को भी सम्मान देंगे. इसका मिस प्रियंका या उनके परिवार से व्यक्तिगत तौर पर कोई लेना-देना नहीं है. हम सभी याद रखें कि एक सच्चा विजेता और वास्तविक नेता कभी किसी को नीचे खींचकर नहीं बनाया जाता है, बल्कि टॉप पर जाने के रास्ते में सभी का दिल जीतने के साथ-साथ एक विजयी मार्ग बनाकर बनाया जाता है, चाहे वह प्रतियोगी हो, प्रशंसक हों या दर्शक.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: घर में शालीन भनोट ने की तोड़फोड़, प्रियंका बोलीं- ये तेवर टीना के सामने दिखाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.