मुंबई: सुपरस्टार धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को दिशा आचार्य के साथ शादी करने जा रहे हैं. जिसकी संगीत सेरेमनी शुक्रवार को ऑर्गेनाइज की गई. जिसमें पूरे देओल परिवार ने अपनी डांस परफॉर्मेंस से इस शाम को रंगीन बना दिया. करण ने भी अपने भाई राजवीर के साथ जमकर डांस किया वहीं उनके दादा धर्मेंद्र भी अपने आप को रोक नहीं पाए और उन्होंने अपने पोते के साथ ठुमके लगाए. वहीं पिता सनी देओल ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया.
अपने ही सुपरहिट सॉन्ग पर सनी ने दी परफॉर्मेंस
अपने बेटे की संगीत सेरेमनी पर सनी देओल ने अपनी फिल्म गदर के सुपरहिट सॉन्ग 'मैं निकला ओ गड्डी लेके...' पर जोरदार डांस किया. जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूूब वायरल हो रहा है. और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ वे अपने बेटे करण के लिए इमोशनल हो गए और स्टेज से अपने बेटे को ब्लेसिंग्स दी.
चाचा बॉबी देओल ने किया रोमांटिक डांस
वहीं करण के चाचा बॉली देओल ने अपनी वाइफ तान्या के साथ अपने ही रोमांटिक गाने 'हमको सिर्फ तुमसे प्यार है....' पर खूबसूरत परफॉर्मेंस दी. उनके इस रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस ने इस शाम को और स्पेशल बना दिया. वहीं करन के दादा धर्मेंद्र ने भी अपने पोते के साथ 'यमला पगला दीवाना...' गाने पर पैर थिरकाए.