ETV Bharat / entertainment

रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी ने पूरी की 'सर्कस' की शूटिंग, जानिए कब रिलीज होगी ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म - रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी फिल्म सर्कस

रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म सर्कस की शूटिंग खत्म कर ली है. जानिए फिल्म सिम्बा से कमाल कर चुकी रोहित-रणवीर की जोड़ी की फिल्म सर्कस कब रिलीज होगी.

रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 11:05 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. बीते कई समय से रोहित और रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस को लेकर बज बना हुआ था. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. रोहित और रणवीर फिल्म 'सिम्बा' की कामयाबी के बाद से फिल्म सर्कस पर काम कर रहे हैं. अब रोहित ने रणवीर सिंह स्टारर अपनी फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग पूरी कर ली है. अब बस फिल्म की प्रमोशन का काम बचा है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और साथ ही सेट से एक शानदार तस्वीर भी साझा की है.

मास्टर रोहित का मास्टर प्लान

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'शूटिंग खत्म, प्रमोशन की प्लानिंग शुरू, मास-टर फिल्ममेकर के मास-टर प्लांस!!!' बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब रणवीर इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. इस तस्वीर में रणवीर सिंह के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी और कॉमेडी एक्टर वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं. यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म 'सर्कस' में रणवीर के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म को और भी मसालेदार बनाने के लिए अजय देवगन और दीपिका पादुकोण का एक गेस्ट रोल भी तैयार किया गया है. फिल्म में इस बार रोहित शेट्टी कॉमेडी के साथ-साथ कारों की तोड़-फोड़ से कितना हंगामा करते हैं ये इस साल की 23 दिसंबर को पता चलेगा. गौरतलब है कि फिल्म 'सर्कस' पुरानी कॉमेडी फिल्म 'अंगूर' पर आधारित है.

रणवीर सिंह और मनीष पॉल
रणवीर सिंह और मनीष पॉल

दुबई रवाना हुए रणवीर

बता दें, रणवीर सिंह ने बीती 15 नवंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई. इस खास अवसर पर एक्टर ने पत्नी दीपिका को ऑफिस पहुंचकर सरप्राइज दिया था. अब रणवीर दुबई में एक इवेंट के लिए रवाना हो गये हैं, जहां उनके साथ एक्टर मनीष पॉल भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ-रश्मिका की फिल्म 'मिशन मजनू' सिनेमाघर नहीं OTT पर इस दिन होगी रिलीज

हैदराबाद : बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. बीते कई समय से रोहित और रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस को लेकर बज बना हुआ था. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था. रोहित और रणवीर फिल्म 'सिम्बा' की कामयाबी के बाद से फिल्म सर्कस पर काम कर रहे हैं. अब रोहित ने रणवीर सिंह स्टारर अपनी फिल्म 'सर्कस' की शूटिंग पूरी कर ली है. अब बस फिल्म की प्रमोशन का काम बचा है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और साथ ही सेट से एक शानदार तस्वीर भी साझा की है.

मास्टर रोहित का मास्टर प्लान

रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'शूटिंग खत्म, प्रमोशन की प्लानिंग शुरू, मास-टर फिल्ममेकर के मास-टर प्लांस!!!' बता दें कि यह पहला मौका होगा, जब रणवीर इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे. इस तस्वीर में रणवीर सिंह के साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी और कॉमेडी एक्टर वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं. यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म 'सर्कस' में रणवीर के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म को और भी मसालेदार बनाने के लिए अजय देवगन और दीपिका पादुकोण का एक गेस्ट रोल भी तैयार किया गया है. फिल्म में इस बार रोहित शेट्टी कॉमेडी के साथ-साथ कारों की तोड़-फोड़ से कितना हंगामा करते हैं ये इस साल की 23 दिसंबर को पता चलेगा. गौरतलब है कि फिल्म 'सर्कस' पुरानी कॉमेडी फिल्म 'अंगूर' पर आधारित है.

रणवीर सिंह और मनीष पॉल
रणवीर सिंह और मनीष पॉल

दुबई रवाना हुए रणवीर

बता दें, रणवीर सिंह ने बीती 15 नवंबर को अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाई. इस खास अवसर पर एक्टर ने पत्नी दीपिका को ऑफिस पहुंचकर सरप्राइज दिया था. अब रणवीर दुबई में एक इवेंट के लिए रवाना हो गये हैं, जहां उनके साथ एक्टर मनीष पॉल भी नजर आने वाले हैं.

ये भी पढे़ं : सिद्धार्थ-रश्मिका की फिल्म 'मिशन मजनू' सिनेमाघर नहीं OTT पर इस दिन होगी रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.