मुंबई: शाहिद कपूर बी-टाउन के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं, वे हर बार अपनी फिल्मों में कुछ नया और अलग करने की कोशिश करते हैं. और हर बार अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड 'बादशाह' शाहरुख के साथ अपने कंपेरिजन को लेकर कहा उन्हें यह बात सही नहीं लगी.
शाहिद ने शाहरुख से शुरुआती तुलना के बारे में खुलकर की बात
एक्टर शाहिद कपूर ने हाल ही में कहा कि सुपरस्टार शाहरुख खान की तारीफ करने के बावजूद उनसे तुलना किया जाना उन्हें पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि इस तरह की तुलनाएं उस व्यक्ति पर अनावश्यक दबाव डालती हैं जो इंडस्ट्री में अपनी आवाज और अपनी अलग स्टाइल ढूंढने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद ने कहा प्रोफेशनल तौर पर यह सबसे बुरी चीज है जो उनके साथ हुई. उन्होंने कहा कि हर किसी की पर्सनालिटी अलग होती है, और सबको अपना बेस्ट वर्जन बनने की कोशिश करनी चाहिए न कि किसी ऐसे व्यक्ति की नकल करने की कोशिश करनी चाहिए जो कि पहले से ही सफल है.
मेरे करियर की सबसे बुरी चीज
एक्टर ने कहा, 'यह सबसे बुरी चीज है जो हो सकती है, आपको किसी और की तरह बनने की जरुरत नहीं है. किसी ऐसे व्यक्ति की तरह बनना जो पहले से ही सफल है, यह सही नहीं है. दरअसल एक टाइम था जब शाहिद रोमांटिक फिल्म्स ज्यादा कर रहे थे और लोग उन्हें इस रोल में पसंद भी कर रहे थे. तब अक्सर मीडिया द्वारा अक्सर शाहिद की तुलना शाहरुख से की जाती थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद को पिछली बार अली अब्बास जफर की डिजिटल फिल्म 'ब्लडी डैडी' में देखा गया था. अब वह कृति सेनन के साथ बिना टाइटल की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. इसके साथ ही उनकी पाइपलाइन में कई और प्रोजेक्ट भी हैं.