ETV Bharat / entertainment

फैन्स का गुस्सा देख विमल इलायची के विज्ञापन से अक्षय ने किया बैकआउट, बोले- आई एम सॉरी - अक्षय कुमार विमला पान मसाला

फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) आजकल एक विज्ञापन की वजह से काफी चर्चा में थे. दरअसल एक विज्ञापन में हाल ही में अक्षय कुमार अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ नजर आए. जिसके बाद उनके फैन्स और आलोचकों उनके पुराने इंटरव्यू के क्लिप और मीम्स को शेयर कर चिंता और नाराजगी जताने लगे. अब अक्षय कुमार ने खुद को इस तंबाकू कंपनी के विज्ञापन से अलग करने का ऐलान किया है. अक्षय कुमार ने देर रात सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.

akshay kumar
अक्षय कुमार
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Apr 21, 2022, 8:48 AM IST

हैदराबाद : कहते हैं 'सॉरी' वो सबसे छोटा शब्द है जिसे कहने में सबसे ज्यादा ताकत की जरूरत होती है. फिर यदि आप बॉलीवुड स्टार हों और दांव पर करोड़ों रुपये लगे हो तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) ने एक 'सॉरी' कह कर अपने फैन्स को उनका और दिवाना बना दिया. दरअसल, हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार 'विमल कंपनी' से जुड़े. कंपनी के विमल इलायची ब्रांड के लिए अजय देवगन और शाहरूख खान के साथ अक्षय कुमार पर फिलमाया गया एक विज्ञापन ऑन एयर हुआ.

फिर क्या था अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल से लोगों को इंस्पायर करने वाले अक्षय कुमार फैन्स और आलोचकों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे. फैन्स अपनी नाराजगी और चिंता जताने लगे. गौरतलब है कि अक्षय कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वे न तो सिगरेट पीते हैं और न ही उन्होंने कभी शराब को हाथ लगाया है. वे कई बार यह कहते हुए भी देखे गए कि वे किसी भी तरह का नशा नहीं करते और न ही कभी इस तरह की चीजों को प्रमोट करेंगे. फिर गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' के लिए उनके विज्ञापन पर लोगों का चौंकना वाजिब था. अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर पोस्ट कर फैन्स को बताया है कि उन्होंने गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है. साथ ही उन्होंने फैन्स से माफी भी मांगी है.

पढ़ें: अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'द कश्मीर फाइल्स' ने मेरी फिल्म को डुबो दिया

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आई एम सॉरी. मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा. ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा. बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं. अक्षय कुमार.

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हैदराबाद : कहते हैं 'सॉरी' वो सबसे छोटा शब्द है जिसे कहने में सबसे ज्यादा ताकत की जरूरत होती है. फिर यदि आप बॉलीवुड स्टार हों और दांव पर करोड़ों रुपये लगे हो तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. लेकिन खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) ने एक 'सॉरी' कह कर अपने फैन्स को उनका और दिवाना बना दिया. दरअसल, हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार 'विमल कंपनी' से जुड़े. कंपनी के विमल इलायची ब्रांड के लिए अजय देवगन और शाहरूख खान के साथ अक्षय कुमार पर फिलमाया गया एक विज्ञापन ऑन एयर हुआ.

फिर क्या था अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल से लोगों को इंस्पायर करने वाले अक्षय कुमार फैन्स और आलोचकों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर मीम्स बनने लगे. फैन्स अपनी नाराजगी और चिंता जताने लगे. गौरतलब है कि अक्षय कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि वे न तो सिगरेट पीते हैं और न ही उन्होंने कभी शराब को हाथ लगाया है. वे कई बार यह कहते हुए भी देखे गए कि वे किसी भी तरह का नशा नहीं करते और न ही कभी इस तरह की चीजों को प्रमोट करेंगे. फिर गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' के लिए उनके विज्ञापन पर लोगों का चौंकना वाजिब था. अब अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर पोस्ट कर फैन्स को बताया है कि उन्होंने गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' के साथ अपने करार को खत्म कर दिया है. साथ ही उन्होंने फैन्स से माफी भी मांगी है.

पढ़ें: अक्षय कुमार का छलका दर्द, बोले- 'द कश्मीर फाइल्स' ने मेरी फिल्म को डुबो दिया

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा कि आई एम सॉरी. मैं अपने सभी चाहने वालों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. बीते कुछ दिनों में आपके रिएक्शन ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. हालांकि मैंने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना कभी करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने एसोसिएशन पर आप सभी की फीलिंग्स का सम्मान करता हूं. पूरी विनम्रता के साथ मैं पीछे हटता हूं. मैंने निर्णय लिया है कि इंडोर्समेंट की फीस को मैं किसी अच्छे कार्य में दान दे दूंगा. ब्रांड कॉन्ट्रैक्ट के लीगल ड्यूरेशन तक मेरे विज्ञापन को ऑन एयर कर सकती है. लेकिन मैं वादा करता हूं कि भविष्य के फैसले बहुत सोच समझकर लूंगा. बदले में मैं आपके कभी न खत्म होने वाले प्यार और दुआओं की कामना करता हूं. अक्षय कुमार.

" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार पहले भी गुटका-पान मसाला बनाने वाली कंपनी 'विमल' के लिए विज्ञापन करने को तैयार नहीं थे. लेकिन बड़ी रकम ऑफर होने पर वह अनुबंध के लिए तैयार हो गए. अक्षय को इस बात का भी अंदाजा था कि उनके फैन्स इससे भड़क जाएंगे, लेकिन बात इतनी दूर तक जाएगी वह नहीं सोच पाए थे. बहरहाल, अब जब उन्होंने खुद इस कंपनी से बैकआउट कर लिया है तो फैन्स फिर से उनपर प्यार लुटा रहे हैं.

Last Updated : Apr 21, 2022, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.