हैदराबाद : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा अपनी रिलीज के 12वें दिन में पहुंच चुकी है. फिल्म ने 11वें दिन (रविवार) को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म सत्यप्रेम की कथा अब 12वें दिन अपने दूसरे सोमवार में एंट्री कर चुकी है. रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक-कियारा की जोड़ी की इस फिल्म को कई दर्शक पहुंचे.
ऐसे में फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला. पहले ही दिन अपनी उम्मीद से ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा का कलेक्शन अब इस हफ्ते 100 करोड़ के करीब नजर आ रहा है. फिल्म ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना पैसा कमाया और फिल्म का कुल कलेक्शन कितने रुपये का हो गया है. आइए जानते हैं.
11वें दिन की कमाई
बता दें, फिल्म 'जवान' ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल किया है. फिल्म ने 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये बटोरे हैं. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 66.06 करोड़ रुपये हो चुका है. बीते रविवार फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर 24.85 ऑक्यूपेंसी देखी गई. बता दें, फिल्म 9.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है.
बता दे, यह दूसरी बार है जब कार्तिक-कियारा की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया है. इससे पहले कार्तिक-कियारा की जोड़ी ने फिल्म भूल-भुलैया 2 से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. सत्यप्रेम की कथा की कहानी की बात करें तो फिल्म में कार्तिक बेरोजगार सत्तू के किरदार में हैं, जो घर के झाड़ू पोछा कर और धनिया समेत घर के बाकी काम कर अपनी जिंदगी काटता है, लेकिन उसकी जल्द से जल्द शादी करने की चाह है.
ये भी पढे़ं : Watch : 93 साल की दादी का 'सत्तू' को आशीर्वाद, कार्तिक-कियारा संग फैंस की सेल्फी, 'सत्यप्रेम की कथा' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन