ETV Bharat / entertainment

Satish Kaushik Last Movie : आखिरी बार इस फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक, निभाया है देश से जुड़ा ये अहम किरदार

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Mar 9, 2023, 11:19 AM IST

Satish Kaushik Last Movie : सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस बेहतरीन कलाकार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सतीश को मौजूदा साल में रिलीज हुई फिल्म 'छतरीवाली' में देखा गया था, लेकिन अब उनको आखिरी बार देखने का मौका किस फिल्म में मिलेगा यहां जानें.

Satish Kaushik Last Movie
सतीश कौशिक

हैदराबाद : सतीश कौशिक ना सिर्फ एक एक्टर थे, बल्कि दिलखुश इंसान भी थे, उनकी 100 से ज्यादा फिल्मों में से एक भी फिल्म उठाकर देख लो, यह शख्स हर फिल्म में कितना ही दुखभरा रोल ही क्यों ना मिला हो, मुस्कुराता ही नजर आएगा. सतीश ने अपने चार दशक के फिल्मी करियर में एक से एक हिट किरदार किए हैं. सतीश को खासकर उनके कमाल के कॉमेडी किरदारों से जाना जाता है. अब चाहे उसमें फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से उनका 'कैलेंडर' किरदार हो या फिर 'साजन चले ससुराल' का मुथुस्वामी.

हर रोल में जान फूंकने वाले सतीश कौशिक आज दिल का दौरा पड़ने से अपनी जान गवां बैठे हैं. सतीश ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस दिग्गज एक्टर के निधन से फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के बीच मातम पसर गया है. बता दें, इस साल रिलीज हुई फिल्म 'छतरीवाली' में उन्हें रतन लांबा के हास्य किरदार में देखा गया था. अब सतीश कौशिक की एक ही फिल्म बची है, जिसमें वह आखिरी बार दिखाई देंगे. आइए जानते हैं, आखिर कौनसी है वो फिल्म?

सतीश कौशिक का बतौर एक्टर फिल्मी करियर

उससे पहले एक्टर के करियर पर एक नजर. सतीश कौशिक एक थिएटर आर्टिस्ट थे और एक्टर अनुपम खेर के पक्के यार. दोनों ने एक ही साथ एक्टिंग सीखी और हिंदी सिनेमा में उतरे. साल 1983 में पहली बार फिल्म 'जाने भी दो यारों' में सतीश को अशोक के किरदार में देखा गया था. यह फिल्म कॉमेडी की दुनिया की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है, जिसका जिक्र लोग आज भी करना नहीं भूलते हैं. अपने 40 साल के फिल्मी करियर में सतीश कौशिक ने 107 फिल्मों में बखूबी और तरह-तरह के यादगार किरदार निभाए हैं.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ

सतीश कौशिक की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में

जाने भी दो यारो (1983)

मिस्टर इंडिया (1987)

राम लखन (1989)

स्वर्ग (1990)

साजन चले ससुराल (1996)

बड़े मियां छोटे मियां (1998)

आंटी नंबर 1 (1998)

हसीना मान जाएगी (1999)

हद करदी आपने (2000)

चल मेरे भाई (2000)

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Holi Pics : सतीश कौशिक ने स्टार्स संग जमकर खेली थी होली, अब सभी को कर गए बेरंग

सतीश कौशिक का बतौर डायरेक्टर फिल्मी करियर

वहीं, बतौर एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत के 10 साल बाद सतीश कौशिक ने साल 1993 में डायरेक्शन में हाथ आजमाया और अपनी पहली फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' बनाई, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने प्रेम (1995) और मिस्टर बेचारा (1996) डायरेक्ट की. फिर साल 1999 में अनिल कपूर और काजोल को लेकर फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' डायरेक्ट की जो हिट साबित हुई. इसके बाद साल 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है', सुपरहिट फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' (2001), 'बधाई हो बधाई' (2002) बनाई. फिर सलमान खान के लिए ब्लॉबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' (2003) डायरेक्ट की जिसकी चर्चा आज भी होती है. सतीश कौशिक ने अपने 30 साल के फिल्म डायरेक्शन के करियर में 14 फिल्में डायरेक्ट की हैं.

सतिक कौशिक के निर्देशन की हिट फिल्में

हम आपके दिल में रहते हैं (1999)

हमारा दिल आपके पास है (2000)

मुझे कुछ कहना है (2001)

तेरे नाम (2003)

ढोल (2007)

आखिरी बार कि फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक?

अब सतीश कौशिक को आखिरी देखने का मौका कंगना रनौत और अनुपम खेर स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में देखने को मिलेगा. इस फिल्म में सतीश कौशिक पूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम नामक अहम किरदार में होंगे. यह फिल्म मौजूदा साल के अक्टूबर महीने में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Demise : सतीश कौशिक के निधन से सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

हैदराबाद : सतीश कौशिक ना सिर्फ एक एक्टर थे, बल्कि दिलखुश इंसान भी थे, उनकी 100 से ज्यादा फिल्मों में से एक भी फिल्म उठाकर देख लो, यह शख्स हर फिल्म में कितना ही दुखभरा रोल ही क्यों ना मिला हो, मुस्कुराता ही नजर आएगा. सतीश ने अपने चार दशक के फिल्मी करियर में एक से एक हिट किरदार किए हैं. सतीश को खासकर उनके कमाल के कॉमेडी किरदारों से जाना जाता है. अब चाहे उसमें फिल्म 'मिस्टर इंडिया' से उनका 'कैलेंडर' किरदार हो या फिर 'साजन चले ससुराल' का मुथुस्वामी.

हर रोल में जान फूंकने वाले सतीश कौशिक आज दिल का दौरा पड़ने से अपनी जान गवां बैठे हैं. सतीश ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. इस दिग्गज एक्टर के निधन से फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के बीच मातम पसर गया है. बता दें, इस साल रिलीज हुई फिल्म 'छतरीवाली' में उन्हें रतन लांबा के हास्य किरदार में देखा गया था. अब सतीश कौशिक की एक ही फिल्म बची है, जिसमें वह आखिरी बार दिखाई देंगे. आइए जानते हैं, आखिर कौनसी है वो फिल्म?

सतीश कौशिक का बतौर एक्टर फिल्मी करियर

उससे पहले एक्टर के करियर पर एक नजर. सतीश कौशिक एक थिएटर आर्टिस्ट थे और एक्टर अनुपम खेर के पक्के यार. दोनों ने एक ही साथ एक्टिंग सीखी और हिंदी सिनेमा में उतरे. साल 1983 में पहली बार फिल्म 'जाने भी दो यारों' में सतीश को अशोक के किरदार में देखा गया था. यह फिल्म कॉमेडी की दुनिया की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है, जिसका जिक्र लोग आज भी करना नहीं भूलते हैं. अपने 40 साल के फिल्मी करियर में सतीश कौशिक ने 107 फिल्मों में बखूबी और तरह-तरह के यादगार किरदार निभाए हैं.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ

सतीश कौशिक की 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में

जाने भी दो यारो (1983)

मिस्टर इंडिया (1987)

राम लखन (1989)

स्वर्ग (1990)

साजन चले ससुराल (1996)

बड़े मियां छोटे मियां (1998)

आंटी नंबर 1 (1998)

हसीना मान जाएगी (1999)

हद करदी आपने (2000)

चल मेरे भाई (2000)

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Holi Pics : सतीश कौशिक ने स्टार्स संग जमकर खेली थी होली, अब सभी को कर गए बेरंग

सतीश कौशिक का बतौर डायरेक्टर फिल्मी करियर

वहीं, बतौर एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत के 10 साल बाद सतीश कौशिक ने साल 1993 में डायरेक्शन में हाथ आजमाया और अपनी पहली फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' बनाई, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने प्रेम (1995) और मिस्टर बेचारा (1996) डायरेक्ट की. फिर साल 1999 में अनिल कपूर और काजोल को लेकर फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' डायरेक्ट की जो हिट साबित हुई. इसके बाद साल 2000 में 'हमारा दिल आपके पास है', सुपरहिट फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' (2001), 'बधाई हो बधाई' (2002) बनाई. फिर सलमान खान के लिए ब्लॉबस्टर फिल्म 'तेरे नाम' (2003) डायरेक्ट की जिसकी चर्चा आज भी होती है. सतीश कौशिक ने अपने 30 साल के फिल्म डायरेक्शन के करियर में 14 फिल्में डायरेक्ट की हैं.

सतिक कौशिक के निर्देशन की हिट फिल्में

हम आपके दिल में रहते हैं (1999)

हमारा दिल आपके पास है (2000)

मुझे कुछ कहना है (2001)

तेरे नाम (2003)

ढोल (2007)

आखिरी बार कि फिल्म में नजर आएंगे सतीश कौशिक?

अब सतीश कौशिक को आखिरी देखने का मौका कंगना रनौत और अनुपम खेर स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में देखने को मिलेगा. इस फिल्म में सतीश कौशिक पूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम नामक अहम किरदार में होंगे. यह फिल्म मौजूदा साल के अक्टूबर महीने में रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : Satish Kaushik Demise : सतीश कौशिक के निधन से सितारों पर टूटा दुखों का पहाड़, नम आंखों से दे रहे श्रद्धांजलि

Last Updated : Mar 9, 2023, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.