हैदराबाद : बॉलीवुड के 'दबंग' खान यानि सलमान खान को ऐसे ही 'भाईजान' नहीं कहा जाता है और यू हीं उनकी लाखों-करोड़ों में फैन फॉलोइंग नहीं है. सलमान के फैंस देश और दुनिया के कोने-कोने में बसे हैं और एक्टर से मिलने की चाहत रखते हैं. सलमान के फैंस उनके ड्रेसिंग स्टाइल, ब्रेसलेट और उनके पूरे लुक को फॉलो करते हैं. सलमान का यह जलवा उनके फैंस के बीच बीते दो दशकों से बरकरार है. सलमान भी अपने फैंस को नाराज नहीं करते हैं और उनकी चाहत को पूरी करते हैं. अब सलमान का ऐसा जबरा फैन सामने आया है, जिसके बारे में जानने के बाद आपके मन में सलमान के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा जाग उठेगा..लेकिन उसके लिए आपको पहले सलमान का ऐसा जबरा फैन होना पडे़गा.
दरअसल, मध्य प्रदेश के जबलपुर का रहने वाले सलमान के इस फैन ने एक ऐसी मिसाल कायम की है कि सलमान खुद इससे मिलने जा पहुंचे. सलमान के इस फैन ने 1100 किमी की दूरी साइकिल से तय कर डाली. पता हैं क्यों अपने फेवरेट हीरो सलमान खान से मिलने के लिए. जबलपुर से मुंबई वो भी साइकिल पर हर किसी के वश का बात नहीं हैं. ऐसा काम तो कोई जुनूनी इंसान ही कर सकता है, जो सलमान के इस फैन में देखने को मिला.
फैन की निकली बढ़िया किस्मत
लेकिन गौर करने वाली बात तो यह है कि यह फैन बिना यह सोचे समझे साइकिल से अपने हीरो से मिलने निकल पड़ा कि वो घर मिलेंगे भी या नहीं. क्योंकि सलमान खान बॉलीवुड में इस वक्त सबसे ज्यादा बिजी एक्टर हैं, लेकिन इस फैन की किस्मत बढ़िया निकली, क्योंकि जब यह मुंबई एक्टर के घर गैलेक्सी पहुंचा तो सलमान घर पर भी आराम फरमा रहे थे. जब सलमान को इस फैन की जानकारी दी गई तो सलमान ने भी उसका दिल नहीं तोड़ा.
'चलो उनको दुआएं देते चले'
सलमान खान ने अपने इस जबरा फैन से मुलाकात की और उसके साथ फोटो भी क्लिक करवाए. सलमान को देख इस फैन की 1100 किमी साइकिल चलाकर हुई थकान महज चंद पलों में मिट गई. अब सोशल मीडिया पर सलमान और उनके इस फैन की तस्वीरें और वीडियो ही फैल रही हैं.
खास बात यह है कि इस फैन की साइकिल के आगे लगे बोर्ड पर सलमान की फिल्म के गाने (चलो उनको दुआएं देते चलें, जबलपुर से मुंबई.. दीवाना मैं चला) और एक्टर के चैरिटी हाउस बीइंग ह्यूमन का नाम लिखा हुआ था, जिसे सलमान खान बहुत खुश हुए. अब सलमान के फैंस वायरल हो रहीं इन वीडियो और तस्वीरों को जमकर लाइक रहे हैं.