ETV Bharat / entertainment

'डंकी' से क्लेश पर प्रभास की 'सालार' के मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हम नहीं चाहते.... - dunki

Salaar vs Dunki : सालार के मेकर्स ने डंकी संग क्लेश पर अपनी साफ-साफ राय रख दी है. सालार के मेकर्स ने डंकी बनाम सालार बहस को लेकर कह दिया है कि वो नहीं चाहते कि...

Salaar Producer
सालार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 12, 2023, 2:57 PM IST

हैदराबाद : साल 2023 के आखिर की सबसे बड़ी दो फिल्में सालार और डंकी की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. सालार 22 दिसंबर तो डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. डंकी और सालार का बॉक्स ऑफिस क्लेश इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा क्लेश माना जा रहा है. वहीं, दोनों ही फिल्मों की ए़डवांस बुकिंग (इंडिया में) अभी तक शुरू नहीं हुई है और ओवरसीज में सालार ने एडवांस बुकिंग मामले में डंकी को पीछे छोड़ा हुआ है. वहीं, डंकी और सालार के क्लेश पर सालार के निर्माता और होम्बले फिल्म्स के मालिक विजय किरगडूंर ने चुप्पी तोड़ी है.

निर्माता को डंकी से कोई डर नहीं

सालार के निर्माता ने डंकी और सालार के बीच 'Ugly Fights' पर कहा है, हम पहले से ही एक्जीबिहिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर से मीटिंग चल रही है, अगर हम सोलो रिलीज रखते हैं तो भी ऑक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी होगी. इसमें कुछ स्क्रीन हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन (22 दिसंबर रिलीज) के पास भी जाएगी, डंकी और सालार के बीच 50-50 स्क्रीन शेयर की उम्मीद कर रहे हैं, ऐसे वक्त में अगर ऑक्यूपेंसी 90 से 100 फीसदी गई तो यह संभव हो सकेगा, चाहे हम ज्यादा स्क्रीन क्यों ना ले लें, लेकिन ऑक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी ही पहुंचेगी, हम क्या सोच रहे हैं कि हमें ज्यादा ऑक्यूपेंसी की जरूरत है, भले ही कम स्क्रीन मिले, चाहे सालार सोलो रिलीज ही क्यों ना हो, ओवरसीज में इस पर चर्चा जारी है, हम बिना डंकी के साथ बिना की Ugly Fight में पडे़ अपनी फिल्म पर फोकस कर रहे हैं.

जानें क्यों चुनी 22 दिसंबर?

निर्माता ने आगे कहा है, उन्होंने अपनी फिल्म को 22 दिसंबर को एस्ट्रोलॉजिकल कारण से 22 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान किया है और हमनें अपने काम के आधार पर यह डेट चुनी है, लेकिन हमनें यह नहीं देखा कि डंकी और एक्वामैन 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

हैदराबाद : साल 2023 के आखिर की सबसे बड़ी दो फिल्में सालार और डंकी की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. सालार 22 दिसंबर तो डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. डंकी और सालार का बॉक्स ऑफिस क्लेश इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा क्लेश माना जा रहा है. वहीं, दोनों ही फिल्मों की ए़डवांस बुकिंग (इंडिया में) अभी तक शुरू नहीं हुई है और ओवरसीज में सालार ने एडवांस बुकिंग मामले में डंकी को पीछे छोड़ा हुआ है. वहीं, डंकी और सालार के क्लेश पर सालार के निर्माता और होम्बले फिल्म्स के मालिक विजय किरगडूंर ने चुप्पी तोड़ी है.

निर्माता को डंकी से कोई डर नहीं

सालार के निर्माता ने डंकी और सालार के बीच 'Ugly Fights' पर कहा है, हम पहले से ही एक्जीबिहिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर से मीटिंग चल रही है, अगर हम सोलो रिलीज रखते हैं तो भी ऑक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी होगी. इसमें कुछ स्क्रीन हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन (22 दिसंबर रिलीज) के पास भी जाएगी, डंकी और सालार के बीच 50-50 स्क्रीन शेयर की उम्मीद कर रहे हैं, ऐसे वक्त में अगर ऑक्यूपेंसी 90 से 100 फीसदी गई तो यह संभव हो सकेगा, चाहे हम ज्यादा स्क्रीन क्यों ना ले लें, लेकिन ऑक्यूपेंसी 60 से 70 फीसदी ही पहुंचेगी, हम क्या सोच रहे हैं कि हमें ज्यादा ऑक्यूपेंसी की जरूरत है, भले ही कम स्क्रीन मिले, चाहे सालार सोलो रिलीज ही क्यों ना हो, ओवरसीज में इस पर चर्चा जारी है, हम बिना डंकी के साथ बिना की Ugly Fight में पडे़ अपनी फिल्म पर फोकस कर रहे हैं.

जानें क्यों चुनी 22 दिसंबर?

निर्माता ने आगे कहा है, उन्होंने अपनी फिल्म को 22 दिसंबर को एस्ट्रोलॉजिकल कारण से 22 दिसंबर को रिलीज करने का प्लान किया है और हमनें अपने काम के आधार पर यह डेट चुनी है, लेकिन हमनें यह नहीं देखा कि डंकी और एक्वामैन 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.