ETV Bharat / entertainment

रणबीर कपूर को सता रहा ये बड़ा 'डर', बोले- जब मेरे बच्चे 20 या 21 के होंगे तो क्या मैं उनके साथ.... - रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

रणबीर कपूर अब एक बेटी (राहा) के पिता हैं. रणबीर और आलिया बेटी राहा के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. लेकिन इस बीच रणबीर कपूर ने अपने बच्चों को लेकर अपने अंदर का बड़ा 'डर' शेयर किया है.

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 5:18 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब अपना पैरेंट्सहुड पीरियड इन्जॉय कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने बीती 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया, जिससे कपूर खानदान पूरी तरह रोशन हो गया है. रणबीर की मां नीतू कपूर ने पोती का नाम राहा रखा है. अब पूरा कपूर खानदान राहा को पालने और खिलाने में लगा हुआ है, लेकिन इधर रणबीर कपूर को अपने बच्चों के लेकर एक 'डर' सता रहा है.

रणबीर कपूर की बदल गई जिंदगी

दरअसल, रणबीर कपूर को हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्विटल 2022 में शिरकत करते हुए देखा गया. यहां रणबीर 5 दिसंबर को पहुंचे थे. एक्टर ने यहां मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए. इन सवालों में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के सवाल जुड़ हुए थे. रणबीर ने बताया है कि बेटी राहा के आने से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है.

शादी के बाद क्या फर्क महसूस करते हैं रणबीर

जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद और शादी से पहले की जिंदगी में आपको क्या फर्क महसूस होता है. तो इस पर रणबीर ने बड़े ही शानदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'लाइफ से जुड़ा यह एक बेहतरीन अनुभव है और मुझे लगता है कि मुझे बहुत पहले ही शादी कर लेनी चाहिए थी और जल्दी ही पिता बन जाना चाहिए था'.

रणबीर को किस बात का है 'डर'

इसके बाद रणबीर ने अपने मन की पीड़ा को भी बाहर निकाला और अपने एक 'डर' के बारे में खुलासा किया, जो उन्हें सबसे ज्यादा सता रहा है. रणबीर ने इसे अपनी लाइफ की सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी बताया है.

इस 'डर' के बारे में बोलते हुए रणबीर ने कहा, 'मैरे बच्चे जब 20 या 21 साल के होंगे, तो मेरी उम्र उस वक्त 60 साल की होगी. क्या इस उम्र में मैं अपने बच्चों संग फुटबॉल खेल पाऊंगा, क्या उनके लिए अपनी एनर्जी का इस्तेमाल कर सकूंगा या, ये मेरे लिए बड़ी हैरानी वाली बात है'.

राहा की परवरिश पर बोले रणबीर

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में एक्टर ने बताया कि उनकी लाडली बेटी राहा ने 6 दिसंबर को अपना वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस पर उन्हें सभी ने बधाई दी. बता दें, रणबीर कपूर को इस फेस्टिवल में एक अच्छे पिता की तरह बर्ताव करते हुए देखा गया. उनकी पर्सनैलिटी और उनका बोलना यह साबित कर रहा था कि वह अपनी बेटी राहा की परवरिश को लेकर कितने सचेत और एक्टिव हैं. रणबीर ने उन पहलुओं का यहां रखा जो, हर पैरेंट्स में होना बहुत जरूरी है.

रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पत्नी आलिया भट्ट संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. फिल्म ब्रह्मास्त्र मौजूदा साल की 9 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. रणबीर और आलिया पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आए थे.

ये भी पढे़ं : मामा की गोद में आराम फरमा रहे सोनम कपूर के बेटे वायु, दिल जीत लेगी ये क्यूट तस्वीर

हैदराबाद : बॉलीवुड के स्टार कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब अपना पैरेंट्सहुड पीरियड इन्जॉय कर रहे हैं. आलिया भट्ट ने बीती 6 नवंबर को बेटी को जन्म दिया, जिससे कपूर खानदान पूरी तरह रोशन हो गया है. रणबीर की मां नीतू कपूर ने पोती का नाम राहा रखा है. अब पूरा कपूर खानदान राहा को पालने और खिलाने में लगा हुआ है, लेकिन इधर रणबीर कपूर को अपने बच्चों के लेकर एक 'डर' सता रहा है.

रणबीर कपूर की बदल गई जिंदगी

दरअसल, रणबीर कपूर को हाल ही में सऊदी अरब में आयोजित रेड सी फिल्म फेस्विटल 2022 में शिरकत करते हुए देखा गया. यहां रणबीर 5 दिसंबर को पहुंचे थे. एक्टर ने यहां मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए. इन सवालों में पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही तरह के सवाल जुड़ हुए थे. रणबीर ने बताया है कि बेटी राहा के आने से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है.

शादी के बाद क्या फर्क महसूस करते हैं रणबीर

जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद और शादी से पहले की जिंदगी में आपको क्या फर्क महसूस होता है. तो इस पर रणबीर ने बड़े ही शानदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'लाइफ से जुड़ा यह एक बेहतरीन अनुभव है और मुझे लगता है कि मुझे बहुत पहले ही शादी कर लेनी चाहिए थी और जल्दी ही पिता बन जाना चाहिए था'.

रणबीर को किस बात का है 'डर'

इसके बाद रणबीर ने अपने मन की पीड़ा को भी बाहर निकाला और अपने एक 'डर' के बारे में खुलासा किया, जो उन्हें सबसे ज्यादा सता रहा है. रणबीर ने इसे अपनी लाइफ की सबसे बड़ी इनसिक्योरिटी बताया है.

इस 'डर' के बारे में बोलते हुए रणबीर ने कहा, 'मैरे बच्चे जब 20 या 21 साल के होंगे, तो मेरी उम्र उस वक्त 60 साल की होगी. क्या इस उम्र में मैं अपने बच्चों संग फुटबॉल खेल पाऊंगा, क्या उनके लिए अपनी एनर्जी का इस्तेमाल कर सकूंगा या, ये मेरे लिए बड़ी हैरानी वाली बात है'.

राहा की परवरिश पर बोले रणबीर

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में एक्टर ने बताया कि उनकी लाडली बेटी राहा ने 6 दिसंबर को अपना वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस पर उन्हें सभी ने बधाई दी. बता दें, रणबीर कपूर को इस फेस्टिवल में एक अच्छे पिता की तरह बर्ताव करते हुए देखा गया. उनकी पर्सनैलिटी और उनका बोलना यह साबित कर रहा था कि वह अपनी बेटी राहा की परवरिश को लेकर कितने सचेत और एक्टिव हैं. रणबीर ने उन पहलुओं का यहां रखा जो, हर पैरेंट्स में होना बहुत जरूरी है.

रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पत्नी आलिया भट्ट संग फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था. फिल्म ब्रह्मास्त्र मौजूदा साल की 9 सितंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था. रणबीर और आलिया पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आए थे.

ये भी पढे़ं : मामा की गोद में आराम फरमा रहे सोनम कपूर के बेटे वायु, दिल जीत लेगी ये क्यूट तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.