मुंबई : हैंडसम बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से चर्चा में हैं. लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया था. फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी देखी जाएगी, जो पहली बार पर्दे पर साथ आ रहे हैं. रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का गाना 'प्यार होता कई बार है' रिलीज हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिले. यह गाना नौजवानों के बीच खूब हिट हो रहा है. इसी के साथ इस गाने से रणबीर कपूर खूब ट्रोल हो रहे हैं और यूजर्स इस गाने को रणबीर कपूर के कैरेक्टर से जोड़ रहे हैं. रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं और उन्होंने अब इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म की प्रमोशन के दौरान एक इवेंट में रणबीर कपूर ने साफतौर पर कहा है कि यह गाना मेरी बायोपिक नहीं है तो इसे मुझसे मत जोड़ो. रणबीर बोले- मेरा फेवरेट गाना प्यार होता कई बार है, लेकिन दोस्तों मैं यह बयानं कर देता हूं कि यह गाना मेरी बायोपिक नही हैं, मेरा जो किरदार है फिल्म में, वो एक केसोनोवा का नही है, मैं लोगों की मदद करता हूं, जिनके पास प्यार में दुख है, उन्हें सलाह देता हूं और एक ब्रेकअप आर्टिस्ट हूं'.
रणबीर कपूर के अफेयर
बता दें, रणबीर सिंह एक्ट्रेस आलिया भट्ट से शादी करने से पहले दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ संग अफेयर को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इस आधार पर यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए इस गाने को उनकी रिलेशनशिप लाइफ पर बेस्ड बता दिया.
कहां हुई रणबीर आलिया की मुलाकात ?
बता दें, रणबीर और आलिया की मुलाकात साल 2018 में फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी. कपल की साथ में यह पहली फिल्म थी, जो 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड के दौरान भी बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी.
कब रिलीज होगी तू झूठी मैं मक्कार?
रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में मक्कार आगामी 8 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. ऐसे में रणबीर कपूर फैंस के बीच जा-जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. लेकिन उनके साथ अभी तक फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार भी प्रमोशन के लिए नहीं पहुंची हैं. इस पर फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन ने कहा था कि वह इस खूबसूरत जोड़ी को पब्लिक में नहीं बल्कि सीधा पर्दे पर दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें : Pyaar Hota Kayi Baar Hai Song OUT : 'प्यार होता कई बार है' सॉन्ग रिलीज, श्रद्धा कपूर बोलीं- 'इस वैलेंटाइन आंसू मत बहाओ'