ETV Bharat / entertainment

नवरात्रि की पूजा में कैटरीना कैफ को निहारते दिखे रणबीर कपूर, यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स - Ranbir kapoor and Katrina

नवरात्रि के मौके पर एक ग्रैंड पूजा फंक्शन में एक्स कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को एक साथ देखा गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स रणबीर कपूर को लेकर ऐसे-ऐसे कमेंट्स कर रहे हैं.

नवरात्रि की पूजा
नवरात्रि की पूजा
author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:20 AM IST

हैदराबाद : विजयादशमी के शुभ अवसर पर देशभर में जमकर जश्न मनाया गया. वह नवरात्रि के दिनों में भी लोगों ने खूब धूम मचाई. वहीं, फिल्म जगत में नवरात्रि और विजयादशमी का भी क्रेज रहा. इधर, कल्याणरमन परिवार, जो कि हर साल नवरात्रि की ग्रैंड पूजा का आयोजन करते हैं और फिल्म जगत के कलाकारों को भी आमंत्रित करते हैं. इस साल भी कल्याणरमन परिवार ने नवरात्रि पर पूजा का आयोजन किया, जिसमें साउथ सेलेब्स आर. माधवन और नागार्जुन के साथ-साथ बॉलीवुड से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को साथ में देखा गया. अब इस फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कैटरीना को देखते नजर आए रणबीर?

इस फंक्शन से भले ही कैटरीना और रणबीर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, लेकिन किस भी फोटो में रणबीर-कैटरीना को साथ नहीं देखा गया है. एक तस्वीर में रणबीर कैटरीना की ओर देखते नजर आ रहे हैं. इस फंक्शन में एक्स कपल ट्रेडिशनल लुक में बेहद शानदार दिख रहा है. रणबीर ने ब्लैक कुर्ता-पजामा और कैटरीना ने पीच रंग का शरारा सेट पहना हुआ है.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

अब जब एक्स कपल (रणबीर-कैटरीना) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो यूजर्स भी इन पर कमेंट्स करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक तस्वीर जिसमें रणबीर एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना की ओर देख रहे हैं, पर एक यूजर ने लिखा है, तुमने कभी ऐसे आलिया भट्ट को तो नहीं देखा'. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, आलिया भट्ट तो रोने वाली हैं'. एक ने लिखा है, 'रणबीर को देखो…नजर नहीं हट रही है कैट से'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'माचिस की तीली फेंक दी है मैंने आग लगा दो'.

कैटरीना-रणबीर का ब्रेकअप

बता दें, कैटरीना -रणबीर की जोड़ी पहली बार फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में दिखी थी. इस फिल्म के बाद रणबीर-कैटरीना को बतौर कपल देखा जाने लगा. वही, साल 2013-2016 तक रिलेशनशिप रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया.

पापा बनने वाले हैं रणबीर कपूर

वहीं, रणबीर कपूर ने मौजूदा साल में बीती 14 अप्रैल को गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग शादी रचाई और यह कपल बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाला है. विजयादशमी के दिन आलिया भट्ट का बेबी शॉवर हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई है.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt Baby Shower : आलिया भट्ट के बेबी शॉवर में ट्रेडिशनल लुक में दिखी कपूर फमिली, तस्वीरें

हैदराबाद : विजयादशमी के शुभ अवसर पर देशभर में जमकर जश्न मनाया गया. वह नवरात्रि के दिनों में भी लोगों ने खूब धूम मचाई. वहीं, फिल्म जगत में नवरात्रि और विजयादशमी का भी क्रेज रहा. इधर, कल्याणरमन परिवार, जो कि हर साल नवरात्रि की ग्रैंड पूजा का आयोजन करते हैं और फिल्म जगत के कलाकारों को भी आमंत्रित करते हैं. इस साल भी कल्याणरमन परिवार ने नवरात्रि पर पूजा का आयोजन किया, जिसमें साउथ सेलेब्स आर. माधवन और नागार्जुन के साथ-साथ बॉलीवुड से रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ को साथ में देखा गया. अब इस फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

कैटरीना को देखते नजर आए रणबीर?

इस फंक्शन से भले ही कैटरीना और रणबीर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, लेकिन किस भी फोटो में रणबीर-कैटरीना को साथ नहीं देखा गया है. एक तस्वीर में रणबीर कैटरीना की ओर देखते नजर आ रहे हैं. इस फंक्शन में एक्स कपल ट्रेडिशनल लुक में बेहद शानदार दिख रहा है. रणबीर ने ब्लैक कुर्ता-पजामा और कैटरीना ने पीच रंग का शरारा सेट पहना हुआ है.

यूजर्स कर रहे कमेंट्स

अब जब एक्स कपल (रणबीर-कैटरीना) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो यूजर्स भी इन पर कमेंट्स करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. एक तस्वीर जिसमें रणबीर एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना की ओर देख रहे हैं, पर एक यूजर ने लिखा है, तुमने कभी ऐसे आलिया भट्ट को तो नहीं देखा'. वहीं, एक यूजर ने लिखा है, आलिया भट्ट तो रोने वाली हैं'. एक ने लिखा है, 'रणबीर को देखो…नजर नहीं हट रही है कैट से'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'माचिस की तीली फेंक दी है मैंने आग लगा दो'.

कैटरीना-रणबीर का ब्रेकअप

बता दें, कैटरीना -रणबीर की जोड़ी पहली बार फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' में दिखी थी. इस फिल्म के बाद रणबीर-कैटरीना को बतौर कपल देखा जाने लगा. वही, साल 2013-2016 तक रिलेशनशिप रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो गया.

पापा बनने वाले हैं रणबीर कपूर

वहीं, रणबीर कपूर ने मौजूदा साल में बीती 14 अप्रैल को गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संग शादी रचाई और यह कपल बहुत जल्द पेरेंट्स बनने वाला है. विजयादशमी के दिन आलिया भट्ट का बेबी शॉवर हुआ है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई है.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt Baby Shower : आलिया भट्ट के बेबी शॉवर में ट्रेडिशनल लुक में दिखी कपूर फमिली, तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.