ETV Bharat / entertainment

Rakhi Sawant Umrah : हनीमून नहीं पति आदिल संग उमराह करने जाएंगी राखी सावंत, बोलीं- बस एक बार मेरा... - राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी हनीमून

Rakhi Sawant Umrah : मिसकैरेज के बाद राखी सावंत को लेकर खबर आई है कि वह हनीमून नहीं बल्कि पति आदिल खान दुर्रानी संग उमराह करने जाएंगी. राखी हिजाब पहने नजर आ रही हैं.

Rakhi Sawant Umrah
उमराह करने जाएंगी राखी सावंत
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:14 AM IST

मुंबई : मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपने निकाह, मां की बिगड़ी तबीयत, प्रेग्नेंसी और फिर मिसकैरेज जैसे गंभीर टॉपिक पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही हैं. अब खबर आ रही है कि राखी शौहर आदिल खान संग हनीमून नहीं बल्कि सऊदी अरब स्थित मक्का मस्जिद में उमराह करने जाएंगी. वहां, जाकर वह क्या दुआ मांगने वाली हैं इस बात का भी राखी सावंत ने खुलासा कर दिया है.

राखी सावंत ने मांगी ये दुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत पति आदिल संग यह कहती दिख रही हैं, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे. अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती, जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता. मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस. मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है.'

हनीमून के लिए शौहर संग कब जाएंगी राखी ?

राखी के जो फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि राखी कब अपने शौहर आदिल संग हनीमून पर जाएंगी तो उनके लिए अब सब क्लियर हो गया है. लेकिन राखी ने यह नहीं बताया कि वह हनीमून के लिए कब जाएंगी.

मिसकैरेज की खबरों पर क्या बोले राखी-आदिल

बता दें, बीते दिन राखी सावंत की प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. कहा जा रहा था कि राखी सावंत जब बिग बॉस मराठी शो में थी तब वह प्रेग्नेंट थी..लेकिन मिसकैरेज हो गया. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली और जिस पर आदिल और राखी ने सोशल मीडिया पर कम्बाइंड पोस्ट कर इन खबरों को सरासर फेक करार दिया.

हिजाब पहन मां से मिलने पहुंचीं राखी

बता दें, इन दिनों राखी सावंत की मां की तबीयत बहुत क्रिटिकल है. वह अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी पति आदिल संग अस्पताल में अपनी मां से मिलने गई हैं. यहां राखी अपनी मां की गंभीर हालत देख भावुक हो गईं.

ये भी पढे़ं : Adil Khan on Rakhi Miscarriage: राखी सावंत के मिसकैरेज को पति आदिल ने बताया FAKE, यूजर्स बोले- कौन सच्चा..कौन झूठा

मुंबई : मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपने निकाह, मां की बिगड़ी तबीयत, प्रेग्नेंसी और फिर मिसकैरेज जैसे गंभीर टॉपिक पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही हैं. अब खबर आ रही है कि राखी शौहर आदिल खान संग हनीमून नहीं बल्कि सऊदी अरब स्थित मक्का मस्जिद में उमराह करने जाएंगी. वहां, जाकर वह क्या दुआ मांगने वाली हैं इस बात का भी राखी सावंत ने खुलासा कर दिया है.

राखी सावंत ने मांगी ये दुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत पति आदिल संग यह कहती दिख रही हैं, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे. अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती, जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता. मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस. मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है.'

हनीमून के लिए शौहर संग कब जाएंगी राखी ?

राखी के जो फैंस यह जानने के लिए बेताब थे कि राखी कब अपने शौहर आदिल संग हनीमून पर जाएंगी तो उनके लिए अब सब क्लियर हो गया है. लेकिन राखी ने यह नहीं बताया कि वह हनीमून के लिए कब जाएंगी.

मिसकैरेज की खबरों पर क्या बोले राखी-आदिल

बता दें, बीते दिन राखी सावंत की प्रेग्नेंसी और मिसकैरेज की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था. कहा जा रहा था कि राखी सावंत जब बिग बॉस मराठी शो में थी तब वह प्रेग्नेंट थी..लेकिन मिसकैरेज हो गया. यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली और जिस पर आदिल और राखी ने सोशल मीडिया पर कम्बाइंड पोस्ट कर इन खबरों को सरासर फेक करार दिया.

हिजाब पहन मां से मिलने पहुंचीं राखी

बता दें, इन दिनों राखी सावंत की मां की तबीयत बहुत क्रिटिकल है. वह अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें ब्रेन ट्यूमर हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी पति आदिल संग अस्पताल में अपनी मां से मिलने गई हैं. यहां राखी अपनी मां की गंभीर हालत देख भावुक हो गईं.

ये भी पढे़ं : Adil Khan on Rakhi Miscarriage: राखी सावंत के मिसकैरेज को पति आदिल ने बताया FAKE, यूजर्स बोले- कौन सच्चा..कौन झूठा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.