ETV Bharat / entertainment

Priyanka Chopra : मैंने Citadel के लिए नहीं दिया ऑडिशन- प्रियंका चोपड़ा

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:17 PM IST

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने सिटाडेल के लिए ऑडिशन नहीं दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों को योग्यता के कारण कास्ट किया जाता है, इसलिए नहीं कि कोई उन्हें पसंद करता है.

Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा

मुंबई : 'लव अगेन' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने करीब एक दशक पहले हॉलीवुड में कदम रखा था. 2015 में अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में अभिनय करने के बाद 'बेवॉच' (2017), 'ए किड लाइक जेक' (2018) और 'द मैट्रिक्स रिसुरेक्शन्स' (2021) जैसी फिल्मों में नजर आईं. वह जल्द ही प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडेल' में दिखाई देंगी. हालांकि वह रूसो ब्रदर्स शो के प्रमोशन में व्यस्त है. यह शो पहले मुंबई में और फिर लंदन और रोम में होगा.

एक नए इंटरव्यू में प्रियंका ने सिटाडेल के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह बिना ऑडिशन के शो में उतरीं. प्रियंका ने बताया कि कैसे 'ऑडिशन देना कोई बुरी बात नहीं है'. उन्होंने कहा कि लोगों को कास्ट नहीं किया जाता है 'क्योंकि वे सीजन के फ्लेवर हैं' या कोई उन्हें पसंद करता है या उनके नाम की सिफारिश की है. उन्हें योग्यता के कारण कास्ट किया जाता है.

प्रियंका ने बताया, 'मैंने सिटाडेल के लिए ऑडिशन नहीं दिया. लेकिन मुझे हॉलीवुड में अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन देना पड़ा और ऑडिशन देना कोई बुरी बात नहीं है. यह आम है. हमें इसे और भी बहुत कुछ करना चाहिए. लोगों को योग्यता के कारण कास्ट किया जाता है न कि इसलिए कि वे सीजन का स्वाद हैं या कोई उन्हें पसंद करता है या उनके नाम की सिफारिश की है.'

उन्होंने कहा, 'मेरे जैसी एक्ट्रेस जिसने बॉलीवुड में एक लीडिंग लेडी के तौर पर काम कर चुकी है और यह जानती है कि जब मेरा ऑडिशन होगा तो उसकी नौकरी को दरकिनार नहीं किया जाएगा. क्योंकि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं. मैं क्वांटिको की तरह ही काम जीतूंगी क्योंकि मैं अपने काम में अच्छी हूं.'

प्रियंका की स्पाई सीरीज 'सिटाडेल' के पहले सीजन में छह एपिसोड शामिल हैं, जिसमें दो एपिसोड प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को प्रीमियर हो रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि उन्होंने सिटाडेल में ज्यादातर स्टंट बिना किसी बॉडी डबल के खुद ही किए. उन्होंने बताया, 'शो में लगभग 80 प्रतिशत स्टंट मैंने खुद किए क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है. मैंने बहुत कुछ सीखा और इस शो में मैंने जो एक्शन किया है वह निश्चित रूप से बहुत ही शानदार है. मैंने पहले जो किया है, यह उन सबसे अलग है.'

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra Twitter : Blue Tick वापस मिला तो खुशी से चहक उठीं 'देसी गर्ल', बोली- Woah! प्रियंका चोपड़ा अगेन

मुंबई : 'लव अगेन' एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने करीब एक दशक पहले हॉलीवुड में कदम रखा था. 2015 में अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में अभिनय करने के बाद 'बेवॉच' (2017), 'ए किड लाइक जेक' (2018) और 'द मैट्रिक्स रिसुरेक्शन्स' (2021) जैसी फिल्मों में नजर आईं. वह जल्द ही प्राइम वीडियो सीरीज 'सिटाडेल' में दिखाई देंगी. हालांकि वह रूसो ब्रदर्स शो के प्रमोशन में व्यस्त है. यह शो पहले मुंबई में और फिर लंदन और रोम में होगा.

एक नए इंटरव्यू में प्रियंका ने सिटाडेल के बारे में बात की और बताया कि कैसे वह बिना ऑडिशन के शो में उतरीं. प्रियंका ने बताया कि कैसे 'ऑडिशन देना कोई बुरी बात नहीं है'. उन्होंने कहा कि लोगों को कास्ट नहीं किया जाता है 'क्योंकि वे सीजन के फ्लेवर हैं' या कोई उन्हें पसंद करता है या उनके नाम की सिफारिश की है. उन्हें योग्यता के कारण कास्ट किया जाता है.

प्रियंका ने बताया, 'मैंने सिटाडेल के लिए ऑडिशन नहीं दिया. लेकिन मुझे हॉलीवुड में अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए ऑडिशन देना पड़ा और ऑडिशन देना कोई बुरी बात नहीं है. यह आम है. हमें इसे और भी बहुत कुछ करना चाहिए. लोगों को योग्यता के कारण कास्ट किया जाता है न कि इसलिए कि वे सीजन का स्वाद हैं या कोई उन्हें पसंद करता है या उनके नाम की सिफारिश की है.'

उन्होंने कहा, 'मेरे जैसी एक्ट्रेस जिसने बॉलीवुड में एक लीडिंग लेडी के तौर पर काम कर चुकी है और यह जानती है कि जब मेरा ऑडिशन होगा तो उसकी नौकरी को दरकिनार नहीं किया जाएगा. क्योंकि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं. मैं क्वांटिको की तरह ही काम जीतूंगी क्योंकि मैं अपने काम में अच्छी हूं.'

प्रियंका की स्पाई सीरीज 'सिटाडेल' के पहले सीजन में छह एपिसोड शामिल हैं, जिसमें दो एपिसोड प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल को प्रीमियर हो रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा था कि उन्होंने सिटाडेल में ज्यादातर स्टंट बिना किसी बॉडी डबल के खुद ही किए. उन्होंने बताया, 'शो में लगभग 80 प्रतिशत स्टंट मैंने खुद किए क्योंकि मुझे खुद पर भरोसा है. मैंने बहुत कुछ सीखा और इस शो में मैंने जो एक्शन किया है वह निश्चित रूप से बहुत ही शानदार है. मैंने पहले जो किया है, यह उन सबसे अलग है.'

यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra Twitter : Blue Tick वापस मिला तो खुशी से चहक उठीं 'देसी गर्ल', बोली- Woah! प्रियंका चोपड़ा अगेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.