ETV Bharat / entertainment

Met Gala 2023 : आज से 10 साल पहले ही हो जाता आलिया भट्ट का मेट गाला डेब्यू, जानें कहां हुई थी चूक - प्रबल गुरंग और आलिया भट्ट

Met Gala 2023 : आलिया भट्ट के मेट गाला 2023 डेब्यू को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलास हुआ है. कहा जा रहा है कि आज से 10 साल पहले ही आलिया भट्टा का फैशन इवेंट मेट गाला में डेब्यू हो चुका होता अगर.....

Met Gala 2023
बॉलीवुड
author img

By

Published : May 3, 2023, 12:31 PM IST

Updated : May 3, 2023, 12:45 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने बीते दिन दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में खूबसूरत अंदाज में दस्तक दी. यहां रेड कार्पेट पर आलिया ने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए ऑफ व्हाइट गाउन में दस्तक दी थी. आलिया का यह गाउन पूरे एक लाख मोतियों से तैयार हुआ था. इस गाउन की अभी तक चर्चा हो रही है. अब आलिया को मेट गाला 2023 में पेश करने वाले डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने आलिया भट्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. डिजाइनर ने बताया है कि वह आलिया भट्ट को 10 साल पहले ही यहां लाना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया. बता दें, 10 साल पहले आलिया भट्ट 20 की थी और इसके लिए खुद को तैयार नहीं मान रही थीं.

कहां हुई थी चूक?

फैशन डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर आलिया संग मेट गाला 2023 से तस्वीर शेयर कर अपने पोस्ट में आलिया के मेट गाला गाउन के बारे में लिखा है, 'भारत में इस ड्रेस को 1 लाख मोतियों से तैयार किया गया है, इसका कपड़ा जो कि साटिन ऑर्गेंजा है, यूरोप से मंगाया गया था'.

इसके बाद डिजाइनर ने खुलासा किया, 'मेरे खास दोस्त करण जौहर का 40वां बर्थडे था और मैं पहली बार यहां आलिया भट्ट से मिला था, मैंने आलिया के बारे में करण और मेरे भाई प्रवेश से कई बार सुना था, मैं उन्हें तुरंत मेट गाला ले जाना चाहता था, उनकी एक्टिंग अच्छी है, वह पॉवरहाउस परफॉर्मर हैं, वह एक शानदार कलाकार हैं, मैंने आलिया को पहले भी इन्वाइट किया था, लेकिन वह कहती रहीं इंतजार करते हैं, और जब उन्होंने हां कहा तो मैंने अनीता के पास गया और कार्ल को श्रद्धांजलि देने के लिए मेट गाला के लिए तैयार हुआ और फिर हमने एक लाख मोतियों से बना ये गाउन तैयार किया.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt Returns : मेट गाला 2023 में जलवा बिखेर घर लौटीं 'गंगूबाई', फैंस बोले- Queen is back

मुंबई : बॉलीवुड की 'गंगूबाई' आलिया भट्ट ने बीते दिन दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2023 में खूबसूरत अंदाज में दस्तक दी. यहां रेड कार्पेट पर आलिया ने फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए ऑफ व्हाइट गाउन में दस्तक दी थी. आलिया का यह गाउन पूरे एक लाख मोतियों से तैयार हुआ था. इस गाउन की अभी तक चर्चा हो रही है. अब आलिया को मेट गाला 2023 में पेश करने वाले डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने आलिया भट्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. डिजाइनर ने बताया है कि वह आलिया भट्ट को 10 साल पहले ही यहां लाना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस ने मना कर दिया. बता दें, 10 साल पहले आलिया भट्ट 20 की थी और इसके लिए खुद को तैयार नहीं मान रही थीं.

कहां हुई थी चूक?

फैशन डिजाइनर ने सोशल मीडिया पर आलिया संग मेट गाला 2023 से तस्वीर शेयर कर अपने पोस्ट में आलिया के मेट गाला गाउन के बारे में लिखा है, 'भारत में इस ड्रेस को 1 लाख मोतियों से तैयार किया गया है, इसका कपड़ा जो कि साटिन ऑर्गेंजा है, यूरोप से मंगाया गया था'.

इसके बाद डिजाइनर ने खुलासा किया, 'मेरे खास दोस्त करण जौहर का 40वां बर्थडे था और मैं पहली बार यहां आलिया भट्ट से मिला था, मैंने आलिया के बारे में करण और मेरे भाई प्रवेश से कई बार सुना था, मैं उन्हें तुरंत मेट गाला ले जाना चाहता था, उनकी एक्टिंग अच्छी है, वह पॉवरहाउस परफॉर्मर हैं, वह एक शानदार कलाकार हैं, मैंने आलिया को पहले भी इन्वाइट किया था, लेकिन वह कहती रहीं इंतजार करते हैं, और जब उन्होंने हां कहा तो मैंने अनीता के पास गया और कार्ल को श्रद्धांजलि देने के लिए मेट गाला के लिए तैयार हुआ और फिर हमने एक लाख मोतियों से बना ये गाउन तैयार किया.

ये भी पढे़ं : Alia Bhatt Returns : मेट गाला 2023 में जलवा बिखेर घर लौटीं 'गंगूबाई', फैंस बोले- Queen is back

Last Updated : May 3, 2023, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.