ETV Bharat / entertainment

Pathaan Box Office Collection Day 6 : 'पठान' ने 6 दिन में किया 600 करोड़ का आंकड़ा पार, KGF-2 को पछाड़ा - पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6

Pathaan Box Office Collection Day 6 : 'पठान' ने सोमवार (छठवें दिन) की कमाई से वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जानिए 'पठान' ने केजीएफ 2 का कहां पछाड़ा.

Pathaan Box Office Collection Day 6
पठान
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:01 AM IST

मुंबई : शाहरुख खान की तूफानी फिल्म पठान की कमाई की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने अपने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और 5 दिन में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर रिकॉर्डधारी फिल्म साबित हुई है. अब फिल्म की छठवें दिन की कमाई सामने आई है. फिल्म ने 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म वर्किंग डे पर भले ही कम कलेक्शन कर रही हैं, लेकिन हॉलीडे पर फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर रही है.

  • #Pathaan early estimates for Day 6 All-India Nett would be ₹ 25 Crs..

    Will cross ₹ 300 Crs Nett..

    — Ramesh Bala (@rameshlaus) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पठान की छठवें दिन की कमाई

बता दें, बॉक्स ऑफिस इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने अपने छठवें दिन (सोमवार) को घरेलू बॉक्स पर 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस 295 करोड़ का कलेक्शन हो गया है. वर्ल्डवाइऩ फिल्म ने 600 करोड़ रुपये महज 6 दिन में कमा लिए हैं.

केजीएफ-2 का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें, पहले सोमवार कमाई की लिस्ट में सबसे आगे 'बाहुबली-2' (40.25 करोड़) हैं. इसके बाद टाइगर जिंदा है (36.54 करोड़), हाउसफुल 4 (34.56 करोड़), कृष (33.41 करोड़) और बजरंगी भाईजान(27.05 करोड़) सोमवार को मोटा कलेक्शन की करने की लिस्ट में हैं. वहीं, पैनडेमिक के बाद रिलीज हुई फिल्म केजीएफ-2 ने पहले सोमवार (25 करोड़) का कलेक्शन किया था, जो पठान से कम है.

बता दें, फिल्म पठान ने 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. वहीं, फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ के पार जा चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पठान अपना लाइफटाइम कलेक्शन में मोटी रकम कमात सकती है.

ये भी पढे़ं : Fastest 500 crore Movies : सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंची 'पठान', ये है टॉप-5 लिस्ट

मुंबई : शाहरुख खान की तूफानी फिल्म पठान की कमाई की आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने अपने पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और 5 दिन में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर रिकॉर्डधारी फिल्म साबित हुई है. अब फिल्म की छठवें दिन की कमाई सामने आई है. फिल्म ने 6 दिन में 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म वर्किंग डे पर भले ही कम कलेक्शन कर रही हैं, लेकिन हॉलीडे पर फिल्म छप्पर फाड़ कमाई कर रही है.

  • #Pathaan early estimates for Day 6 All-India Nett would be ₹ 25 Crs..

    Will cross ₹ 300 Crs Nett..

    — Ramesh Bala (@rameshlaus) January 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पठान की छठवें दिन की कमाई

बता दें, बॉक्स ऑफिस इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठान ने अपने छठवें दिन (सोमवार) को घरेलू बॉक्स पर 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस 295 करोड़ का कलेक्शन हो गया है. वर्ल्डवाइऩ फिल्म ने 600 करोड़ रुपये महज 6 दिन में कमा लिए हैं.

केजीएफ-2 का तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें, पहले सोमवार कमाई की लिस्ट में सबसे आगे 'बाहुबली-2' (40.25 करोड़) हैं. इसके बाद टाइगर जिंदा है (36.54 करोड़), हाउसफुल 4 (34.56 करोड़), कृष (33.41 करोड़) और बजरंगी भाईजान(27.05 करोड़) सोमवार को मोटा कलेक्शन की करने की लिस्ट में हैं. वहीं, पैनडेमिक के बाद रिलीज हुई फिल्म केजीएफ-2 ने पहले सोमवार (25 करोड़) का कलेक्शन किया था, जो पठान से कम है.

बता दें, फिल्म पठान ने 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. वहीं, फिल्म को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ के पार जा चुका है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पठान अपना लाइफटाइम कलेक्शन में मोटी रकम कमात सकती है.

ये भी पढे़ं : Fastest 500 crore Movies : सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंची 'पठान', ये है टॉप-5 लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.