ETV Bharat / entertainment

WATCH : सेलेब्स फ्रेंड ओरी की बिग बॉस 17 में हुई एंट्री, सलमान खान संग शेयर की तस्वीरें, हो गए ट्रोल, जाह्नवी कपूर बोलीं.. - Orhan Awatramani

Bigg Boss 17 : पैप्स के चहेते और सेलिब्रेटीज के बेस्टी ओरहान आवतरमानी उर्फ ओरी ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री ले ली है और वहां से अब ओरी ने सलमान खान के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर कई सेलेब्स के कमेंट्स आए हैं.

Orry enters bigg boss 17
वाइल्ड कार्ड बिग बॉस 17
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 24, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 4:56 PM IST

मुंबई : बड़े-बडे़ स्टार्स और स्टारकिड्स के फ्रेंड्स, मुकेश अंबानी से लेकर बी-टाउन स्टार्स की हर पार्टी में बतौर गेस्ट नजर आने वाले ओरहान आवतरमानी उर्फ ओरी को लेकर कहा जा रहा था कि वह सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में एंट्री करने जा रहे हैं. एक पार्टी में जब ओरी से इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने इस पर अपनी कुछ खास राय नहीं दी थी. वहीं, कहा जाने लगा था कि शायद ही ओरी बिग बॉस 17 में नजर नहीं आएंगे. वहीं, ओरी ने अब बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस 17 में एंट्री ले ली है. ओरी ने बिग बॉस के सेट से शो के होस्ट सलमान खान के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, शो से एक प्रोमो भी सामने आ चुका है.

पहले बात करतें इस प्रोमो की जिसमें ओरी को ब्लैक रंग की टी-शर्ट में बिग बॉस 17 में एंटर होते देखा जा रहा है. वहीं, फैशन स्टेटमेंट ओरी ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली है. ओरी शो में अपने साथ कपड़ों से भरे 5 से 6 बैग लेकर आए हैं, जिस पर सलमान खान ने कहा है कि आपकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और आप इतना सामान लेकर आए हैं, इस पर ओरी भी मुस्कुरा दिए.

वहीं, ओरी ने शो से सलमान खान के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका फनी अंदाज दिख रहा है. इन तस्वीरों को शेयर कर ओरी ने लिखा है, बस भी यहां से निकला हूं'. ओरी के इस पोस्ट पर अब सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं.

जाह्नवी कपूर ने लिखा है, दुनिया तैयार है. जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने लिखा है, आप ओरी के पीछे ...ओरी आपके पीछे..टू मच फन. शनाया कपूर ने इस पर शॉकिंग, लॉफिंग स्टार इमोजी छोडे़ हैं. सिंगर कनिका कपूर ने भी फायर इमोजी शेयर किए हैं. वीर पहाड़िया ने लिखा है, सांप के साथ टाइगर. भूमि पेडनेकर ने लिखा है, बेस्ट.

अब देखना होगा कि ओरी अब बिग बॉस 17 के घर में क्या कमाल करते हैं और उनका फैशनेबल स्टाइल शो में कितना काम करता है.

ये भी पढे़ं : गंदगी को लेकर बिग बॉस ने घर वालों की लगाई क्‍लास, कंटेस्टेंट्स ने चलाया 'सफाई अभियान'

मुंबई : बड़े-बडे़ स्टार्स और स्टारकिड्स के फ्रेंड्स, मुकेश अंबानी से लेकर बी-टाउन स्टार्स की हर पार्टी में बतौर गेस्ट नजर आने वाले ओरहान आवतरमानी उर्फ ओरी को लेकर कहा जा रहा था कि वह सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर शो बिग बॉस 17 में एंट्री करने जा रहे हैं. एक पार्टी में जब ओरी से इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने इस पर अपनी कुछ खास राय नहीं दी थी. वहीं, कहा जाने लगा था कि शायद ही ओरी बिग बॉस 17 में नजर नहीं आएंगे. वहीं, ओरी ने अब बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस 17 में एंट्री ले ली है. ओरी ने बिग बॉस के सेट से शो के होस्ट सलमान खान के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं, शो से एक प्रोमो भी सामने आ चुका है.

पहले बात करतें इस प्रोमो की जिसमें ओरी को ब्लैक रंग की टी-शर्ट में बिग बॉस 17 में एंटर होते देखा जा रहा है. वहीं, फैशन स्टेटमेंट ओरी ने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली है. ओरी शो में अपने साथ कपड़ों से भरे 5 से 6 बैग लेकर आए हैं, जिस पर सलमान खान ने कहा है कि आपकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई और आप इतना सामान लेकर आए हैं, इस पर ओरी भी मुस्कुरा दिए.

वहीं, ओरी ने शो से सलमान खान के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका फनी अंदाज दिख रहा है. इन तस्वीरों को शेयर कर ओरी ने लिखा है, बस भी यहां से निकला हूं'. ओरी के इस पोस्ट पर अब सेलेब्स के कमेंट्स आ रहे हैं.

जाह्नवी कपूर ने लिखा है, दुनिया तैयार है. जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने लिखा है, आप ओरी के पीछे ...ओरी आपके पीछे..टू मच फन. शनाया कपूर ने इस पर शॉकिंग, लॉफिंग स्टार इमोजी छोडे़ हैं. सिंगर कनिका कपूर ने भी फायर इमोजी शेयर किए हैं. वीर पहाड़िया ने लिखा है, सांप के साथ टाइगर. भूमि पेडनेकर ने लिखा है, बेस्ट.

अब देखना होगा कि ओरी अब बिग बॉस 17 के घर में क्या कमाल करते हैं और उनका फैशनेबल स्टाइल शो में कितना काम करता है.

ये भी पढे़ं : गंदगी को लेकर बिग बॉस ने घर वालों की लगाई क्‍लास, कंटेस्टेंट्स ने चलाया 'सफाई अभियान'
Last Updated : Nov 24, 2023, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.