ETV Bharat / entertainment

Priyanka-Nick : एक-दूसरे के प्यार में डूबे प्रियंका-निक, लिफ्ट और बालकनी में रोमांस करते दिखा कपल - प्रियंका चोपड़ा सिटाडेल प्रीमियर

प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड सिंगर निक जोनास ने सिटाडेल प्रीमियर के लिए अपने आउटिंग से कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर निक ने प्रियंका को 'सिटाडेल' के लिए बधाई दी है.

Priyanka-Nick
प्रियंका-निक
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 10:31 AM IST

मुंबई : हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने अपनी खूबसूरत वाइफ-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. निक जोनस प्रियंका के आगामी जासूस थ्रिलर फिल्म 'सिटाडेल' के प्रीमियर इंवेट में गए थें. यह इवेंट लंदन में हुआ था. इवेंट में कपल ने कैमरे के लिए पोज देते नजर आए थे. वहीं, कपल ने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी क्लिक कराई, जिसे निक जोनस ने शेयर करते हुए प्रियंका को 'सिटाडेल' की बधाई दी है.

निक जोनस ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'माय लव प्रियंका चोपड़ा और सिटीडेल प्राइम की पूरी कास्ट को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए बधाई. 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग.' तस्वीर में प्रियंका एक ऑफ-शोल्डर रेड गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि निक ने टर्टलनेक के साथ पेयर किए गए ब्लैक सूट में उनके साथ पोज देते दिखें.

शेयर की गई तस्वीरों में से दोनों को लिफ्ट में रोमांटिक होते, बालकनी में पोज देते और थिएटर में ठहाके लगाते देखा जा सकता है. जहां पहली तस्वीर में जहां निक प्रियंका के कमर पर हाथ रखते हुए रोमांटिक मूड में नजर आएं, वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका को निक के गाल पर उंगली घुमाते हुए दिखाया गया है. कपल ने यह तस्वीर बालकनी में क्लिक कराई हैं. तीसरी तस्वीर में वे एक साथ खुशनुमा पल को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

मालूम हो कि सिटाडेल के लंदन प्रीमियर में प्रियंका के सिटाडेल के को-एक्टर रिचर्ड मैडेन, उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु और डीके शामिल थे.

यह भी पढ़ें : Maan Meri Jaan Afterlife : निक जोनस, किंग ने जारी किया 'मान मेरी जान आफ्टरलाइफ' का टीजर, इस दिन होगा रिलीज

मुंबई : हॉलीवुड सिंगर निक जोनस ने अपनी खूबसूरत वाइफ-एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा संग कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. निक जोनस प्रियंका के आगामी जासूस थ्रिलर फिल्म 'सिटाडेल' के प्रीमियर इंवेट में गए थें. यह इवेंट लंदन में हुआ था. इवेंट में कपल ने कैमरे के लिए पोज देते नजर आए थे. वहीं, कपल ने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी क्लिक कराई, जिसे निक जोनस ने शेयर करते हुए प्रियंका को 'सिटाडेल' की बधाई दी है.

निक जोनस ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'माय लव प्रियंका चोपड़ा और सिटीडेल प्राइम की पूरी कास्ट को वर्ल्ड प्रीमियर के लिए बधाई. 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीमिंग.' तस्वीर में प्रियंका एक ऑफ-शोल्डर रेड गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि निक ने टर्टलनेक के साथ पेयर किए गए ब्लैक सूट में उनके साथ पोज देते दिखें.

शेयर की गई तस्वीरों में से दोनों को लिफ्ट में रोमांटिक होते, बालकनी में पोज देते और थिएटर में ठहाके लगाते देखा जा सकता है. जहां पहली तस्वीर में जहां निक प्रियंका के कमर पर हाथ रखते हुए रोमांटिक मूड में नजर आएं, वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका को निक के गाल पर उंगली घुमाते हुए दिखाया गया है. कपल ने यह तस्वीर बालकनी में क्लिक कराई हैं. तीसरी तस्वीर में वे एक साथ खुशनुमा पल को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

मालूम हो कि सिटाडेल के लंदन प्रीमियर में प्रियंका के सिटाडेल के को-एक्टर रिचर्ड मैडेन, उनकी मां डॉ. मधु चोपड़ा, बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु और डीके शामिल थे.

यह भी पढ़ें : Maan Meri Jaan Afterlife : निक जोनस, किंग ने जारी किया 'मान मेरी जान आफ्टरलाइफ' का टीजर, इस दिन होगा रिलीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.