हैदराबाद : पठान के बाद अब शाहरुख खान के फैंस उनक मच अवेटेड फिल्म जवान की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का पहले ही एलान किया जा चुका है और अब फिल्म की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है, लेकिन इससे पहले किंग खाना के फैंस जवान के ट्रेलर के रिलीज के इंतजार में बैठे हैं. बीते साल फिल्म का टीजर छोड़ा गया था, जब से फैंस के बीच खलबली मची हुई है. अब जवान के ट्रेलर को लेकर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया है.
इस वीडियो में बताया गया है कि फिल्म के ट्रेलर के लॉन्चिंग डेट का जल्द एलान किया जाएगा. रेड चिलीज एंटरनटेनेंट के इस एलान के बीच फिल्म की लीज एक्ट्रेस नयनतारा का फिल्म से फर्स्ट लुक आउट हो गया है. अब सोशल मीडिया पर नयनतारा का जवान से आया फर्स्ट लुक देखने की होड़ मच गई है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को जवान में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक बताया जा रहा है. फैन पेज यह तस्वीर शेयर की हैं, लेकिन यह मेकर्स की ओर से ऐसी कोई तस्वीर जारी नहीं की गई है. शाहरुख खान के प्रोड्क्शन हाउस ने फिल्म जवान को लेकर नया अपडेट दिया है. इस अपडेट में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने बताया है कि फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग डेट का जल्द खुलासा किया जाएगा.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
जवान की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. फिल्म के लिए फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिल्म आगामी 7 सितंबर को देश और दुनियाभर के कई सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार बैठी हैं.