लॉस एंजलिस : ऑस्कर के 94 वर्षों के इतिहास में भारतीयों ने कुल 6 बार ऑस्कर के पुरस्कार जीते हैं. अबकी बार 95th Oscar Award Ceremony में Naatu Naatu को Best Original Song की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है. लोगों को उम्मीद है कि यह गाना 81वें Oscar Award के ‘जय हो’ की तरह जीत की कहानी दोहरा सकता है. 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में ‘जय हो’ सॉन्ग के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता था.
आपको याद होगा कि 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ ने 81वें Oscar Awards के दौरान खूब तहलका मचाया था और अलग-अलग श्रेणियों में तीन ऑस्कर अवार्ड जीतकर एक इतिहास कायम किया था. इस बार 95वें ऑस्कर अवॉर्डस में देशवासियों को इसी तरह की उम्मीद है, जिसमें 3 नामिनेशन में ऑस्कर जीतने की उम्मीद है.
ऑस्कर जीतने वाले भारतीय
1. भानु अथैया: सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन के लिए भानु अथैया ने 1983 में ऑस्कर अवार्ड जीता था. भानु अथैया ने 1982 के ऐतिहासिक फिल्म गांधी की पोशाक डिजाइन के लिए अकादमी पुरस्कार जीतकर देश का नाम ऊंचा किया था. ब्रिटिश डायरेक्टर रिचर्ड की सोच में कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु किरदार को सजाने संवारने में कामयाब रहे. जिसके चलते उनको यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला था. भानु अथैया ने सीआईडी, प्यासा, चौदहवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम, गाइड जैसी कई बॉलीवुड की हिट फिल्मों के लिए कॉस्ट्यूम डिजाइन किया था.
2. सत्यजीत रे: सत्यजीत रे को ऑस्कर के मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे को साल 1991 में ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें ‘ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट’का ऑस्कर अवार्ड दिया गया था. सत्यजीत रे इस अवार्ड को लेने के लिए ऑस्कर सेरेमनी में खुद शामिल नहीं हो पाए थे, जिसके बाद इस अवार्ड को उनके पास कोलकाता भिजवा दिया गया था.
3. रेसुल पुकुट्टी: भारतीय फिल्म जगत से जुड़े लोगों में तीसरा ऑस्कर अवार्ड बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए साउंड इंजीनियर रेसुल पुकुट्टी को मिला था. यह पुरस्कार फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए मिला था.
4. ए.आर.रहमान : देश के जाने माने संगीतकार ए.आर. रहमान दो ऑस्कर जीतने वाले पहले भारतीय हैं. इतना ही नहीं वह ऑस्कर के लिए तीन श्रेणियों में नामांकित होने वाले पहले भारतीय बने थे. इसके बाद वह फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए हुए तीन नामांकनों में से दो के लिए पुरस्कार जीतकर इतिहास कायम कर दिया. साल 2008 में आई फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में शानदार म्यूजिक देने के लिए एआर रहमान को बेस्ट म्यूजिक की कैटगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
इसे भी देखें.. 95th Academy Awards : ऑस्कर्स अवॉर्ड्स देखने के लिए यहां करें क्लिक, इंडिया में इस समय दिखेगा LIVE
5. एआर रहमान और गुलज़ार : को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला था. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फिल्म के लिए लिखे गीत 'जय हो' के लिए गीतकार गुलज़ार व एआर रहमान को 81वें अकादमी पुरस्कार के दौरान ऑस्कर मिला था.
इसे भी देखें.. 95th Oscars Awards : 'अबकी बार ऑस्कर हमार', भारत की है तगड़ी दावेदारी, ये 3 फिल्में धूम मचाने को तैयार