हैदराबाद : Pathan Movie Controversy: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' के बवालिया गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ लोग एक्ट्रेस के समर्थन में हैं तो एक धड़ा फिल्म के खिलाफ खड़ा हो गया है. अब फिल्म के विरोध की इस कड़ी में दिग्गज एक्टर और 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना का नाम भी जुड़ गया है. अकसर, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने वाले मुकेश खन्ना ने इस विवाद में भी अपना बयान जारी किया है. आइए जानते हैं इस ज्वलंत मुद्दे पर क्या बोले मुकेश खन्ना.
भारी विरोध झेल रही फिल्म 'पठान'?
'पठान' अपनी रिलीज की उल्टी गिनती गिन रही है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को रिलीज होने में ज्यादा टाइम नहीं बचा है, ऐसे में देशभर में फिल्म का विरोध शाहरुख के चार साल बाद के कमबैक पर भारी पड़ सकता है. हालांकि फिल्म 'पठान' के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर के बाद से फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ था, लेकिन जैसे ही फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' रिलीज हुआ, फिल्ममेकर की सारी मेहनत पर पानी फिर गया.
बता दें, विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठन और बीजेपी नेता दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ों को पहनने पर भड़क उठे हैं. अब मुकेश खन्ना ने भी दीपिका के इस अवतार पर अपनी आपत्ति जताई है.
'बेशर्म रंग' पर भड़के मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने तीखे स्वर में 'पठान' के विवादित गाने 'बेशर्म रंग' को अश्लील बताया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश ने कहा है, 'आज कल के बच्चे टीवी और फिल्म देख कर बड़े हो रहे हैं, ऐसे में बच्चों पर बुरा असर पड़ेगा, इसलिये सेंसर बोर्ड को ऐसे गानों को पास नहीं करना चाहिए'.
इस फिल्म को लेकर मुकेश खन्ना ने सेंसर बोर्ड पर भी सवाल उठाते हैं. उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड कोई सुप्रीम कोर्ट नहीं है, जिसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए'.
उन्होंने आगे कहा, 'हमारा देश कोई स्पेन नहीं बन गया, जहां ऐसे गाने लाए जाए जा रहें. अभी तो सिर्फ आधे कपड़ों में गाने बन रहे हैं और कुछ समय के बाद बिना कपड़ों के गाने आने लगेंगे, समझ नहीं आता कि सेंसर बोर्ड इस तरह के गाने को पास ही क्यों करता है.’
भगवा रंग पर बोलते हुए मुकेश खन्ना ने कहा है, 'क्या फिल्ममेकर को यह नहीं पता है कि भगवा रंग एक धर्म और सम्प्रदाय से जुड़ा रंग है और उन लोगों के लिए ये बहुत मायने भी रखता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका में आप उनके झंडे की बिकिनी बनाकर भी पहन सकते हैं, लेकिन भारत में ऐसा नहीं कर सकते हैं'.
ये भी पढे़ं : Pathaan Controversy: पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर भड़के राहुल ढोलकिया, बोले- कट्टरपंथियों...