मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी, जिन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'सत्या', 'कौन?', 'शूल', 'राजनीति' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय के लिये जाना जाता है. इसके साथ ही उनके फैंस उनके आने वाले रोल का इंतजार करते हैं. मनोज बाजपेयी को ओटीटी प्लेटफॉर्म से काफी प्रसिद्धी मिली है. और दर्शकों के द्वारा इसे खूब पसंद भी किया गया था. लेकिन मनोज बाजपेयी इससे जुड़ा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनकी वाइफ ने द फैमिली मैन को सीरीयल समझ लिया था.
दरअसल एक इंटरव्यु के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि उनकी वाइफ को लगा था कि ये एक टीवी सीरीयल है. उन्होंने बताया,' मेरी पत्नी शबाना को लगा था कि यह कोई सीरीयल है उसने मुझसे कहा कि आप पैसों के बारे में क्यूं सोच रहे हैं. आखिर ये है तो सीरीयल ही ना. आप अपना करियर खतरे में डाल रहे हैं'. जब तक उन्होंने द फैमिली मैन देख नहीं ली तब तक उन्हें ओटीटी की ताकत का पता नहीं था.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वे द फैमिली मैन नहीं करने वाले थे. लेकिन मुकेश छाबड़ा के कई बार मनाने के बाद आखिरकार उन्होंने स्क्रीप्ट सुनी और फिर मुझे यह बहुत पसंद आई. मनोज अपनी आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' में दिखाई देने वाले हैं. जिसमें वे एक वकील का किरदार निभाने वाले हैं. जिसमें वे ढोंगी बाबा का पर्दाफाश करेंगे. वहीं फैंस को फैमिली मैन सीजन 3 का भी बेसब्री से इंतजार है.