हैदराबाद : इंटरनेट सेंसेशन तंजानिया के किली पॉल हिंदी गानों पर रील बनाकर दुनियाभर में छाए हुए हैं. वह अपनी हर वीडियो से भारतीयों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हाल ही में किली के शानदार अंदाज के लिए भारतीय दूतावास ने भी उन्हें सम्मानित किया था. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किली के टैलेंट और हुनर की तारीफ कर चुके हैं. वहीं, किली को इंस्टाग्राम पर करोड़ों फैंस फॉलो करते हैं. इस बीच किली पॉल को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. किली पर पांच अज्ञात बदमाशों ने हमला कर किया है. हमले में किली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इन अज्ञात बदमाशों ने किली को पहले लाठियों से पीटा और फिर उन पर चाकुओं से हमला किया. इस हमले में किली जख्मी हो गए हैं और उन्हें पांच टांके भी लगे हैं. दरअसल, किली के साथ वीडियो बनाने वाली उनकी बहन नीमा किली पॉल ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें किली पॉल जख्मी हुए स्ट्रेचर पर लेटे हुए हैं.
नीमा ने पोस्ट में लिखा, किली पॉल के लिए दुआ करो, वह जल्द ठीक हो जाए. उन्होंने लिखा, पांच लोगों ने हमला किया है, दाहिने हाथ और पैर के अंगूठे में चोट आई है. पांच टांके आए हैं, लाठी और डंडों से भी पीटा गया. भगवान का शुक्र है की सही समय पर हमने अपना बचाव कर लिया है.'
बता दें, किली पॉल ने सबसे पहले हिंदी फिल्म 'शेरशाह' के सॉन्ग 'राता लंबिया' पर रील बनाई थी. यहां से किली की किस्मत चमक उठी थी. किली की वीडियो देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं. बता दें, किली को इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा से फैंस फॉलो करते हैं.
ये भी पढे़ं : Goodbye Naomi: ग्रैमी अवार्ड विनर नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन