मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को फिल्म इंडस्ट्री की लकी चार्म माना जाता है. क्यूंकी वह जिस भी फिल्म में होती है, फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं. हाल ही में कियारा ने अपने इस सफर के 9 साल पूरे कर लिए यानि कियारा को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए नौ साल हो गए. इस मौके पर कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्पेशल लेटर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपने इस खूबसूरत सफर के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है.
अपने फिल्मी करियर के 9 साल पूरे होने पर कियारा ने एक इमोशनल लेटर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा,'डियर वेल विशर्स, मैं आप सभी का अपने तहे दिल से धन्यवाद करती हूं मुझे सपोर्ट करने के लिए और इतना प्यार देने के लिए. मैं आप सभी की लाइफ का एक छोटा सा हिस्सा बनने पर बहुत ग्रेटफुल हूं. मेरे अच्छे और बुरे दिनों में मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू, 9 साल बीत गए लेकिन ऐसा लगता है कि बस अभी तो शुरूआत है. अपनी आंखों में ढेर सारे सपने लिए मैं आगे की जर्नी देख रही हूं, जिसमें मैं आपको एंटरटेन कर सकूं'.
वहीं कियारा के इस लेटर पर कई लोगों ने कमेंट किया, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कमेंट किया,'keep slaying'. मल्लिका दुआ ने लिखा,'क्यूटी', इसके साथ ही कियारा के फैंस ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 9 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं भेजी. बता दें कियारा ने अपने करियर की शुरुआत 2014 में आई फिल्म 'फगली' से की थी. वहीं कियारा अपने आने वाली फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई देंगी.