मुंबई : बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल की नई सीरीज 'द ट्रायल' प्यार कानून धोखा का ट्रेलर 12 जून को रिलीज हो गया है. हाल ही में काजोल ने बडे़ ड्रामेटिक ढंस अपनी इस सीरीज का खुलासा किया था. काजोल ने यह बताने से पहले कि उनकी द ट्रायल नाम की एक सीरीज आ रही है, अपने सभी इंस्टाग्राम पोस्ट को यह कहकर डिलीट कर दिया था कि वह अपनी लाइफ के सबसे कठिन केस गुजर रही हैं. अगले कुछ घंटों में काजल ने अपने इस मुश्किल केस से पर्दा हटाते हुए बता दिया था कि वह अपनी नई सीरीज द ट्रायल की बात कर रही हैं . अपने पिछले पोस्ट में काजोल ने यह भी बताया था उनकी सीरीज द ट्रायल का ट्रेलर 12 जून को रिलीज होगा, जो कि एक्ट्रेस के वादे के मुताबिक रिलीज हो चुका है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
द ट्रायल का टफ ट्रेलर
'द ट्रायल' का 2 मिनट का ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि काजोल बड़े ही धर्म-संकट में फंस गई हैं. इस सीरीज में काजोल एक वकील की भूमिका में हैं. काजोल एक नियोनिका नाम की वकील है, जो अपने केस को पूरी ईमानदारी से लड़ती हैं, लेकिन काजोल को क्या पता होता है कि उन्हें अपने ही पति का एक ऐसा केस लड़ना पड़ेगा जिसमें सारे सबूत उनके पति के खिलाफ है.
ट्रेलर में तो काजोल ने कह दिया कि वह सबूतों के आधार पर ही केस लड़ेंगी, चाहे अंत में उनकी पति को जेल ही क्यों ना हो. लेकिन क्या वाकई में काजोल के पति गुनाहगार हैं..यह सीरीज में देखने के बाद पता चलेगा.
नियोनिका सेन गुप्ता (काजोल) के पति राजीव से गुप्ता पर एक क्लाइंट से सेक्सुअल फेवर का आरोप है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है और इस केस के चलते उनकी सारी संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है.
यह सीरीज 14 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग होने जा रही हैं.