हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इन दिनों अपना मदरहुड पीरियड इन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने बीते इस साल 19 अप्रैल को एक बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस अपने पोस्टपार्टम पीरियड की तस्वीरें शेयर कर रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस का खूबसूरत लुक देखने को मिल रहा था. अब सोमवार (13 जून) की सुबह एक्ट्रेस ने अपने लाडले संग एक प्यारी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को उन्होंने एक प्यारे से कैप्शन से भी सजाया है.
काजल ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपने बेटे नील किचलू को अपने हाथों में लेकर लेटी हुई हैं और उसे निहारती दिख रही हैं. इस तस्वीर में काजल का नो-मेकअप लुक है और वाइन रंग की टीशर्ट के साथ ब्लैक लेगिंग पहनी हुई है.
इस तस्वीर को शेयर कर काजल अग्रवाल ने कैप्शन में लिखा है, 'नील किचलू, मेरी जिंदगी का प्यार..मेरी दिल की धड़कन'. इस सुंदर और खूबसूरत तस्वीर पर फैंस भी अब प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. कई फैंस ने इस तस्वीर पर हार्ट ईमोजी की लाइन लगा दी है.
इससे पहले काजल अग्रवाल 8 मई को अपने बेटे नील की पहली झलक दिखाई थी. इस तस्वीर में वह अपने बेटे अपने सीने से लगाकर लेटी हुई नजर आ रही थीं. बता दें, काजल अग्रवाल को अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में देखा गया था.
काजल को पिछली बार तेलुगू फिल्म 'आचार्य' (2022) में देखा गया था. यह फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. इससे पहले काजल को इसी साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'हे सिनामिका' में भी देखा गया था. काजल की अपकमिंग फिल्मों में 'करुणगापियम' (तमिल), 'घोस्टी' (तमिल) और 'उमा' (हिंदी) शामिल हैं.
ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस ने मां बनने के बाद शेयर किया डिलीवरी रूम का वीडियो, दिखाया अपना पूरा सफर