हैदराबाद : शाहरुख खान के फैंस के लिए फिल्म जवान के एक सेलिब्रेशन बन चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है, जिसे शब्दों में बया कर पाना मुश्किल है. शाहरुख खान और उनके लाखों-करोड़ों फैंस 7 सितंबर की सुबह का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जवान कल रिलीज होने जा रही है. वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख खान के फैंस ने उन्हें बेहतरीन तोहफा दिया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डांस ग्रुप शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत के सामने जवान के डांस नंबर सॉन्ग रमैया वस्तावैया पर एक्साइटेड होकर नाच रहा है.
-
Ek safar….ek jazba….ek kahani… Ek din.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Let’s ‘Chaleya’ to the theatres tomorrow!
Book your tickets now!https://t.co/fLEcPK9n1l#Jawan releasing worldwide in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/EuhpLWjF4k
">Ek safar….ek jazba….ek kahani… Ek din.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 6, 2023
Let’s ‘Chaleya’ to the theatres tomorrow!
Book your tickets now!https://t.co/fLEcPK9n1l#Jawan releasing worldwide in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/EuhpLWjF4kEk safar….ek jazba….ek kahani… Ek din.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 6, 2023
Let’s ‘Chaleya’ to the theatres tomorrow!
Book your tickets now!https://t.co/fLEcPK9n1l#Jawan releasing worldwide in Hindi, Tamil & Telugu. pic.twitter.com/EuhpLWjF4k
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक डांस ग्रुप ऑल ब्लैक लुक में गाने रमैया वस्तावैया पर जमकर डांस कर रहा है. डांस ग्रुप में एक-एक मेंबर के चेहरे पर फिल्म जवान को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट दिख रही है. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान की बात करें तो शाहरुख खान ने कह दिया है कि कल 7 तारीख के लिए तैयार रहें.
शाहरुख खान ने अपने लेटेस्ट X पोस्ट में लिखा है, एक सफर, एक जज्बा, एक कहानी..एक दिन... कल थिएटर्स में चले आ. बता दें, कल जवान हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज डेट वाले दिन का नजारा फैंस के बीच कैसा रहेगा, यह देखने लायक होगा.
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख खान और नयनतारा को लीड रोल में देखा जाएगा. वहीं, विजय सेतुपति विलेन के किरदार में दिखेंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा और सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि व रिद्धि डोगरा भी फिल्म में दिखेंगे.
ये भी पढे़ं : SRK-Mahesh Babu : साउथ सुपरस्टार महेश बाबू बीवी-बच्चों संग देखेंगे 'जवान', शाहरुख खान ने थैंक्यू के साथ कहा- मैं भी आऊंगा