ETV Bharat / entertainment

Master Blaster में मिलकर एक्शन-कॉमेडी करेंगे संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग - Sanjay Dutt

Master Blaster : संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं. फिल्म का नाम मास्टर ब्लास्टर है, जोकि एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, इसकी शूटिंग कब शुरू होगी खबर में जानें.

Master Blaster
संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 22, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 11:42 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक के बाद एक एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी फिल्मों का एलान हो रहा है. खासकर फिरोज नाडियाडवाला और पूजा एंटरटेनमेंट एक के बाद एक फिल्मों का एलान कर रहे हैं. अब नाडियाडवाला घराने से बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त और लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ को लेकर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' का आज 22 सितंबर को ऑफिशियल एलान हुआ है.

इस फिल्म को हेरी फेरी, फिर हेरा-फेरी, आवारा पागल दिवाना और वेलकम जैसी टॉप कॉमेडी फिल्मों के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म के जरिए पहली बार संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को साथ में देखा जाएगा. फिल्म अपनी प्री-प्रोड्क्शन की स्टेज पर है और बहुत जल्द इसकी शूटिंग फ्लोर पर पहुंचने वाली है.

इस फिल्म की शूटिंग हॉन्गकांग, मकाउ और मैनलैंड चीन जैसे एशिया लोकेशन में होगी. यहां फिल्ममेकर टेक्निकल क्रू को लॉ एंजिलेस और चीन से लेकर भी आ रहे हैं. वहीं, इस फिल्म के लिए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ मार्शल आर्ट, हैंड कॉम्बेट और क्लासिक फाइट की ट्रेनिंग भी लेंगे.

दोनों स्टार को शाओलिन मोंक के सुपरविजन में ट्रेनिंग दी जाएगी और बहुत जल्द फिल्म के डायरेक्टर का भी एलान किया जाएगा. बता दें, टाइगर श्रॉफ को झोली में अभी स्क्रू ढीला, गणपथ पार्ट 1 और अक्षय कुमार के साथ बडे़ मिया-छोटे मिया हैं. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान में दिख रहे हैं संजय दत्त साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो में बतौर विलेन दिखेंगे. इसके अलावा संजय दत्त को वेलकम 3 में अरशद वारसी संग देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'Munna Bhai 3' पर काम शुरू! 'मुन्ना भाई'-'सर्किट' के वायरल वीडियो से अटकलें हुई तेज

हैदराबाद : बॉलीवुड में एक के बाद एक एक्शन-थ्रिलर और कॉमेडी फिल्मों का एलान हो रहा है. खासकर फिरोज नाडियाडवाला और पूजा एंटरटेनमेंट एक के बाद एक फिल्मों का एलान कर रहे हैं. अब नाडियाडवाला घराने से बॉलीवुड के दमदार एक्टर संजय दत्त और लिटिल सुपरहीरो टाइगर श्रॉफ को लेकर एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'मास्टर ब्लास्टर' का आज 22 सितंबर को ऑफिशियल एलान हुआ है.

इस फिल्म को हेरी फेरी, फिर हेरा-फेरी, आवारा पागल दिवाना और वेलकम जैसी टॉप कॉमेडी फिल्मों के प्रोड्यूसर फिरोज ए. नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म के जरिए पहली बार संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ को साथ में देखा जाएगा. फिल्म अपनी प्री-प्रोड्क्शन की स्टेज पर है और बहुत जल्द इसकी शूटिंग फ्लोर पर पहुंचने वाली है.

इस फिल्म की शूटिंग हॉन्गकांग, मकाउ और मैनलैंड चीन जैसे एशिया लोकेशन में होगी. यहां फिल्ममेकर टेक्निकल क्रू को लॉ एंजिलेस और चीन से लेकर भी आ रहे हैं. वहीं, इस फिल्म के लिए संजय दत्त और टाइगर श्रॉफ मार्शल आर्ट, हैंड कॉम्बेट और क्लासिक फाइट की ट्रेनिंग भी लेंगे.

दोनों स्टार को शाओलिन मोंक के सुपरविजन में ट्रेनिंग दी जाएगी और बहुत जल्द फिल्म के डायरेक्टर का भी एलान किया जाएगा. बता दें, टाइगर श्रॉफ को झोली में अभी स्क्रू ढीला, गणपथ पार्ट 1 और अक्षय कुमार के साथ बडे़ मिया-छोटे मिया हैं. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान में दिख रहे हैं संजय दत्त साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो में बतौर विलेन दिखेंगे. इसके अलावा संजय दत्त को वेलकम 3 में अरशद वारसी संग देखा जाएगा.

ये भी पढे़ं : WATCH: 'Munna Bhai 3' पर काम शुरू! 'मुन्ना भाई'-'सर्किट' के वायरल वीडियो से अटकलें हुई तेज
Last Updated : Sep 22, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.